– यात्री ने आरपीएफ की कार्यप्रणाली को सराहा
ग्वालियर। 9 नवंबर को करीबन 5.33 बजे आरपीएफ डीएससीआर झाॅंसी से आरपीएफ ग्वालियर पोस्ट को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन न. 02174 श्रीधाम एक्सप्रेस के डी-3 कोच की सीट न. 41 से 49 पर आशिफ मंसूरी जो कि अपने परिवार के साथ नरसिंहपुर से झाॅंसी तक यात्रा कर रहा था। उक्त गाडी के झाॅसी स्टेशन आगमन पर उतरते समय उनका एक ग्रे कलर का ट्रोली बैग उक्त सीटों के बीच छूट गया है। उक्त ट्रेन को अटैण्ड कर उक्त बैग को उतारें।

उक्त सूचना के आधार पर ग्वालियर पोस्ट पर ऑन ड्यूटी स.उप नि. जल सिंह मीना द्वारा उक्त गाडी के उक्त कोच को अटैण्ड कर बताए गए कोच व सीट पर ग्रे कलर के ट्रोली बैग को तलाशा तो बैग मिल गया। जिसे आरपीएफ पोस्ट ग्वालियर पर लाकर चैक करने पर उसमें पहनने के इस्तेमाली कपड़े तथा 20000 रुपए और करीबन 50 ग्राम साने के आभूषण जिनमें एक जोडी झुमके, एक मंगलसूत्र तथा एक मनचली रखी मिली। माल की कुल कीमत लगभग 250000 रूपये बताई गई। जिनको उक्त बैग के साथ रेसुब पोस्ट पर पूर्ण सुरक्षा में रखा गया और इसकी जानकारी आरपीएफ डीएससीआर झाॅंसी को दे दी गई। इसके बाद करीबन 09.35 बजे यात्री आशिफ मंसूरी पुत्र मोहम्मद सुबरात्री मंसूरी निवासी- तिलक वार्ड न. 02, अमरवाडा, जिला- छिंदवाडा, मध्य प्रदेश पोस्ट पर आये तथा उक्त बैग को अपना होना बताया। बाद उक्त बैग को खोला गया तो पाया कि सामान बताये अनुसार ही मिला जिसे उक्त व्यक्ति ने शिनाख्त कर बताया कि उक्त सामान उसी का है। बाद उक्त पैसेंजर के द्वारा टिकिट तथा आधार कार्ड उपलब्ध कराये जाने पर उक्त बैग उक्त वर्णित पूर्ण सामान के साथ उसे सुपुर्द किया गया। यात्री द्वारा आरपीएफ के कार्य की सराहना करते हुए अपना पूरा सामान मिलने पर अत्यन्त खुशी जाहिर की।