– भिण्ड-इटावा रेल सेक्शन में संचालित गाड़ियों की समय सारिणी में बदलाव की अपेक्षा

ग्वालियर। चम्बल वासियों ने गाड़ी क्र. 02125 (रतलाम-भिण्ड एक्सप्रेस) व 01881/82 (इटावा-झाँसी एक्सप्रेस) की समय सारणी की तरफ आकर्षित करते हुए इन गाड़ियों के संचालन में थोड़ा बदलाव/सुधार कर भिंडवासियों के लिए सहूलियत प्रदान करने की अपेक्षा की है।

बताया गया है कि गाड़ी क्र. 02125 शिवपुरी से समय सुबह 04.10 बजे रवाना होकर 125 कि.मी. की यात्रा करते हुए 06.00 बजे तक ग्वालियर रेलवे स्टेशन आकर खड़ी हो जाती है तथा 02 घंटे के उपरांत 08.00 बजे भिण्ड के लिए रवाना है। महोदय हम भिण्ड वासियों का 02 घंटे का अमूल्य समय बर्बाद हो जाता है। महोदय गाड़ी के समय मे बदलाव कर ग्वालियर से प्रस्थान समय 06.30 करने की कृपा करें जिससे यात्रियों का समय बर्बाद न हो व समय से भिण्ड पहुंच सकें। इसके अलावा गाड़ी क्र. 01881 भिण्ड से 20.52 बजे रवाना होकर 36 कि.मी की दूरी 01घंटा 38 मिनट्स में तय कर समय 22.30 बजे इटावा पहुचती है। महोदय भिण्ड से इटावा के मध्य फूफ व उदी स्टेशन पर गाड़ी का ठहराव किया जाए तो स्थानीय वासियों को इस गाड़ी का लाभ मिल सके।

इसके साथ ही गाड़ी क्र. 01882 इटावा से समय 05.00 बजे रवाना होकर ग्वालियर 07.15 बजे तक पहुंच जाती है तथा एक घंटे खड़ी रहने के उपरांत 08.10 बजे रवाना होती है। महोदय अगर यह गाड़ी इटावा से सुबह 05.00 बजे के स्थान पर 06.00 बजे रवाना तो ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगने वाला एक घंटा अमूल्य समय बर्बाद नहीं होगा।

इसके साथ ही कोरोना काल में पिछले 20 महीने से बंद कोटा-इटावा एक्सप्रेस को पुनः संचालित करने हेतु विशेष निवेदन चम्बल वासियों ने किया है।