झांसी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उ0प्र0 प्रभारी प्रियंका गाँधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा अथक परिश्रम एवं शोध के बाद तैयार प्रतिज्ञा पत्र को समर्थन देते हुए आज झांसी में लगभग 80 लोगों ने कांग्रेस की समस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में भाग लेते हुए सभी सदस्यों ने भारतीय राजनीति एवं सेवा क्षेत्र मंे महिलाआंे की भागीदारी पर चर्चा की तथा झांसी व समस्त बुन्देलखण्ड के विकास हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। चर्चा के दौरान सर्वाधिक 8 सुझाव बेरोजगारी तथा महंगाई के सम्बन्ध में, 5 सुझाव किसानों की दयनीय स्थिति के सम्बन्ध में, 5 सुझाव महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में, 4 सुझाव शिक्षा व्यवस्था तथा 4 सुझाव कानून व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में लिखित रूप से प्राप्त हुए।
सभा को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल रिछारिया ने बताया कि बुन्देलखण्ड के विकास के लिए अब जरूरी हो चुका है कि जनता 30 वर्ष से पूर्व का वह इतिहास दोहराए जब कांग्रेस के शासनकाल में राजघाट डैम, मेडिकल कॉलेज, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, बीएचईएल, पारीछा थर्मल पॉवर, ग्रासलैण्ड, बराठा बेसिन पाईप लाइन आदि की स्थापना हुई। यदि 10 वर्ष पूर्व ही देखें तो कांग्रेस ने केन्द्र में रहकर हमें बुन्देलखण्ड पैकेज, केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, मनरेगा, रेल कोच फैक्ट्री जैसी सौगातें दीं। कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र में भविष्य के लिए ऐसी ढेर सारी योजनाएं हैं जिसमें महिलाओं, बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, किसानों, व्यापारियों सभी का हित निहित है। यह वादे नहीं जो करके तोड़ दिए जाएं बल्कि प्रतिज्ञाएं हैं जिन्हें शत-प्रतिशत निष्ठा के साथ पूर्ण किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर दिनांक 14 नवम्बर से लगातार शहर कांग्रेस द्वारा प्रतिज्ञा यात्राएं निकाली जा रही हैं। जिसका हिस्सा बनते हुए रविवार को सभी नए सदस्य पद यात्रा करेंगे तथा भाजपा भगाओ, महंगाई घटाओ की हुंकार के साथ कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं से लोगांे को अवगत कराएंगे। कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव आकाश गौतम ने किया।
इस दौरान दिव्यांशु स्वर्णकार, सागर सिंह, सागर बाथम, सतीश प्रजापति, रामदूत जयंत, अपर्णा सेन, भूमि सेन, अनुष्ठा राजपूत, सवर्द्ध चक्रवर्ती, मोहित चक्रवर्ती, विनोद रायकवार, नीतेश तिवारी, अशोक श्रीवास, शफीक, शबनम गौतम, इन्द्रजीत बादशाह, रिथिक सिंह, राहुल चौहान, इरफान, अभय सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत में राजकुमार आजाद फौजी ने सभी का आभार व्यक्त किया।