क्या प्रधानमंत्री 700 शहीद किसानों को उनके प्रिय जनों को वापस कर सकते हैं : अरविंद वशिष्ठ
झांसी। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ की अध्यक्षता में सरकार द्वारा तीन कृषि काले कानून को वापस लेने पर किसान विजय सभा के रूप में मनाया गया एवं शहीद किसानों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च भी निकाला गया।
किसान विजय सभा की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा की प्रधानमंत्री जी तीन काले कानून तो वापस ले सकते हैं लेकिन क्या उन 700 शहीद किसानों को वापस लाकर उनके परिवार को दे सकते हैं ,प्रधानमंत्री जी आप उन किसान परिवारों के दिल से पूछिए जिनके प्रियजनों की जान इस आंदोलन के तहत गई हैं केवल आपके तानाशाही रवैया की वजह से किसी ने अपने बुढ़ापे की लाठी के रूप में बेटा खोया है तो किसी ने अपना पति खोया है तो किसी ने अपना भाई खोया है तो किसी ने अपना पिता खोया है लेकिन आप का पत्थर हृदय उनके दुख दर्द को नहीं समझ सकता, आपकी सरकार तो किसानों पर तमाम तरह के जुल्म कर उत्पीड़न करने में लगी थी कि किसी भी तरह किसानों का आंदोलन टूट जाए लेकिन हमारे नेता राहुल गांधी जी ने प्रियंका गांधी जी ने किसानों के बीच जाकर उनका मनोबल बढ़ाया और किसान हर तरह का जुल्म बर्दाश्त करते हुए आंदोलनरत बैठे रहे। आपको याद होना चाहिए कि हिंदुस्तान का किसान मजबूत किसान हैं जिन्होंने एक समय अमेरिका को भी चुनौती दे दी थी वह राष्ट्रभक्त है जिसे भाजपा के नेतागण आतंकवादी देशद्रोही खालिस्तानी और ना जाने क्या क्या बता कर अपमानित करते रहे आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपना विश्वास खो चुकी है और सब जानते हैं कि सरकार ने उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और पंजाब के चुनाव को देखते हुए बिल वापस करने का निर्णय लिया है लेकिन किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग के बिना अपना आंदोलन समाप्त नहीं कर सकते सरकार उन्हें एम एस पी गारंटी के लिए कानून बनाए !
किसान विजय सभा में वरिष्ठ गाँधीवादी नेता राजेन्द्र रेजा, शिवम नायक, शफीक अहमद मुन्ना, शहनाज हुसैन, अफसर खान, मुकेश सिंघल, मनीष रैकवार, दीपेंद्र सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेन्द्र भदौरिया ने एवं आभार उपाध्यक्ष शम्भू सेन ने व्यक्त किया !