झांसी। खेलनिदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से आज मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, झाॅसी के नवनिर्मित इण्डोर जिम्नास्टिक हाॅल में सदर विधायक झाॅसी रवि शर्मा ने विभिन्न मण्डलों से आयी बालिका पहलवानों से परिचय प्राप्त कर जी-20 प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का विधिवत् उद्घाटन किया।

इस अवसर में मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि ’’मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, विभिन्न खेलों की राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के प्रदेश झाॅसी अपनी अलग ही छाप छोड़ रहा है। इसके लिए उन्होने प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये उनका खेलों के प्रति समर्पण, सराहनीय व अनुकर्णीय है।’’
इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर एवं संजीव सरावगी सचिव जिला हैण्डबाल संघ द्वारा स्वागत किया। इसी क्रम में संयुक्त सचिव उ0प्र0 कुश्ती संघ राजकुमार मिश्रा एवं अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ मनमोहन गेड़ा, डाॅ0 रोहित पाण्डेय निदेशक माउण्ट लिट्राजी पब्लिक स्कूल का स्वागत उप क्रीड़ा अधिकारी/प्रतियोगिता प्रभारी- राजेश कुमार सोनकर व सुनील कुमार एवं जिला कुश्ती संघ सचिव सुन्दर ग्वाला द्वारा किया गया। स्वागत की कड़ी में अपर्णा दुबे भा.ज.पा. नेत्री का स्वागत मंजू शर्मा उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ खिलाड़ी, विकास वैंद्या जिम ट्रेनर, मोनी पहलवान उपाध्यक्ष जिला कुश्ती संघ, सूरज यादव संरक्षक जिला कुश्ती संघ, बलविन्दर कौर, कु0 भावना नरवारे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री सुरेश बोनकर द्वारा किया गया।

आज खेले गये मैच के परिणाम इस प्रकार रहेः-
भार वर्ग-53 कि.ग्रा. भार वर्ग में करिश्मा वाराणसी व मोनिका मिर्जापुर के मध्य खेली गयी बाउट में 8-0 अंकों से कु0 करिश्मा वाराणसी विजयी रही।
काजल मिर्जापुर व विशाखा देवीपाटन ’गोण्डा’ के मध्य खेली गयी बाउट में 6-3 अंको से काजल मिर्जापुर विजयी रही।
पारसी मेरठ व सविता आगरा के मध्य खेली गयी बाउट में 5-0 अंकों से पारसी मेरठ विजयी रही।
भार वर्ग-62 कि.ग्रा. भार वर्ग में गुड्डी वाराणसी व श्रृद्धा गुप्ता मिर्जापुर के मध्य खेली गयी बाउट में 10-7 अंकों से गुड्डी वाराणसी विजयी रही।
मैचों के निर्णायक के रूप में गोविन्द कुमार यादव, रामसजन यादव, सुभाष चन्द्र भारद्वाज, अमरनाथ यादव, अंजुम मलिक, आंचल वर्मा, आदेश कुमार, विनोद कुमार यादव, अरविन्द कुमार यादव, नवरत्न यादव, सुरेन्द्र यादव, गोरखनाथ यादव।

प्रतियोगिता के अन्य भार वर्गों की बाउटें दिनांक 04 फरवरी को पूर्वान्ह् 10ः00 बजे से मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, झाॅसी के नवनिमिर्त इण्डोर जिम्नास्टिक हाॅल में खेली जाएगी।