झांसी। जिलाधिकारी झाँसी, उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार झाँसी व जिला आबकारी अधिकारी, झाँसी एवं सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 व 2 झाँसी के निर्देशन में शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झाँसी, राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 01 झांसी, नीलम सिंह आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 02 झांसी व पुलिस थाना रक्सा की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत संदिग्ध ग्राम दातार नगर परवई, में दबिश दी गई।

दविश के दौरान शराब बनाने की भट्ठियां सुलगती मिलीं।  संयुक्त टीम ने ड्रमों में भरा 6000 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट की गई। इसके साथ उक्त स्थल से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ होंडा साइन मोटरसाइकिल UP 93BN 1040 बरामद की गई तथा एक अभियुक्ता को 450 लीटर अवैध कच्ची शराब निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया।

उक्त डेरा से कुल 980 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना रक्सा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 04 अभियोग पंजीकृत कराये गये।