झांसी। शासन की स्थानांतरण नीति के चलते झांसी के जिला राजकीय चिकित्सालय में तैनात दबंग कनिष्ठ लिपिक द्वारा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ पीके कटियार को धमकी दिए जाने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया। फिलहाल सीएमएस की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, किन्तु आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है।

दरअसल, शासन के निर्देश के मुताबिक झांसी जिला चिकित्सालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात दिनेश रायकवार का तबादला गैर जनपद हो गया है। शासन के निर्देश पर दिनेश को पांच जुलाई को रिलीव कर दिया गया था। इससे आक्रोशित दिनेश सीएमएस के कार्यालय पहुँचा और पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए तबादला रोकने को शासन को संबोधित पत्र अग्रसारित करने को कहा। सीएमएस ने शासनादेश का हवाला देकर प्रार्थनापत्र फारवर्ड करने से मना कर दिया, तो वह आगबबूला हो गया। आरोप है कि उसने पहले सामने और फिर फोन पर गन्दी गालियां देते हुए देख लेने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद से सीएमएस दहशत में है। उन्होंने पुलिस से कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने आरोपी लिपिक के खिलाफ 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।