ग्वालियर। मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष द्वारा ग्वालियर स्टेशन का वृहद स्तर पर निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने ग्वालियर स्टेशन पर सभी टॉयलेट्स में सफाई व्यवस्था, यात्री आरक्षण कार्यालय, टिकट निरीक्षक कार्यालय, यात्री प्रतीक्षालय, आरक्षित लौंज, पूर्व सर्कुलेटिंग क्षेत्र तथा वाहन पार्किंग व्यवस्था, कर्मचारी विश्राम गृह सहित अन्य यात्री सुविधाओं का सघन निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को और बेहतर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये I  

इसके उपरान्त डीआरएम द्वारा हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण किया तथा खिलाड़ियों के हितार्थ किये जा रहे अन्य कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक सुधार एवं शीघ्र अतिशीघ्र एस्ट्रोटर्फ बिछाने का कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश दिए गए I ग्वालियर स्टेशन के निरीक्षण उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ग्वालियर से सोनी स्टेशन के मध्य टावर वैगन के माध्यम से विभिन्न इंस्टालेशन तथा OHE का निरीक्षण किया गया I 

निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) सत्य प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर श्री अमित गोयल आदि अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I