झांसी। सोमवार को उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत करारी-झांसी के मध्य अमृतसर विशाखापटनम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन से अचानक से एक जानवर टकरा गया। इसके कारण से इंजन का गार्ड टूट गया। इसके कारण ट्रेन में दूसरा इंजन लगाना पड़ा।

सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे करारी से झांसी स्टेशन के बीच अमृतसर विशाखापटनम सुपरफास्ट एक्सप्रेस निकल रही थी तभी उसके इंजन से पटरियों के पास घूम रहा जानवर टकरा गया। चालक ट्रेन को बिना रोके उसी स्थिति में झांसी स्टेशन तक ले आ गया। यहां जांच में इंजन का रेलगार्ड (इंजन के आगे सुरक्षा के लिए लगा रहने वाला लोहे का एंगल) टूटा पाया गया। इस पर चालक ने उक्त इंजन से आगे ट्रेन को चलाने से मना कर दिया। बाद में ट्रेन में दूसरा इंजन जोड़ा गया। इसके कारण लगभग आधा घंटा तक विलम्ब से चली। ट्रेन की देरी के कारण यात्री परेशान रहे।