झांसी। युवा शक्ति संगठन एवं क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में बाहर बड़ागांव गेट स्थित श्री लॉर्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज में क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष मुख्य संयोजक अजीत राय के निर्देशन में अंतर राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार के मुख्य अतिथि में एवं मोहन नेपाली पत्रकार की अध्यक्षता में मनाया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुनील तिवारी, मनमोहन गेढा, प्रगति शर्मा, बिशाल गुप्ता, प्रधानाचार्य गायत्री गुप्ता उपस्थिति रहीं।

प्रारंभ में मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मानवाधिकार के नियम और जागरूकता पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को बताया की उत्पीड़न के मामलों में मानवाधिकार के तहत आवाज उठा सकते हैं। इस दौरान रूबी साहू, मानसी, लव, कुश, यश, वर्षा, मनीषा, निशा, दीक्षा, वंशिका, निहारिका, नेहा आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में संजीव शर्मा, रामकुमार शिवहरे, गिरीश शिवहरे, अंकित राय, चंद्र मोहन, अशोक अग्रवाल काका, दीपक साहू, दीपक नामदेव, दिनेश कुशवाह, सोनम साहू, वैशाली साहू, रामेश्वर राय, हरीश राय, शालिग्राम राय, हर्ष राय, दिनेश राय आदि ने छात्रों के साथ मानवाधिकार की शपथ ली। संचालन दीपशिका शर्मा व संजीव त्रिपाठी ने किया एवं अजीत राय मुख्य संयोजक ने आभार व्यक्त किया।