झांसी। पिछले दिन सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी एवं चित्र के साथ अभद्रता करने के मामले को राष्ट्रभक्त संगठन एवं हिंदू जागरण मंच ने गंभीरता से लेते हुए झांसी के बबीना थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया।

ज्ञात हो 15 दिसंबर को बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें प्रधानमंत्री के चित्र पर जूते और चप्पलों की माला लटका रखी थी। इस चित्र को संजू वंशकार नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर वायरल किया था। यह देख कर हिंदूवादी संगठन भड़क उठे। जानकारी मिलने पर राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एवं हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अंचल अड़जरिया बबीना थाने पहुंचे और आरोपी युवक का पता लगाकर उसकी गिरफ्तारी करवायी एवं थाने में घटना से संबंधित लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया। अंचल ने कहा इस तरह के कृत्यों से आम जनमानस की भावना आहत होती है।उन्होंने स्पष्ट कहा कि देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्र के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले राष्ट्र भक्तों का अपमान करने वाले अपराधियों के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा कायम कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाना अति आवश्यक है।