झांसी। रेलवे स्टेशन पर चल रहे वाहन पार्किंग स्टैंड जो स्टेशन परिसर में स्थित है उसको रेलवे विभाग वहां से हटाकर पुलिया नंबर 9 की ओर जाने वाली रोड पर खाली पड़ी जगह पर परिवर्तित कर रहा है। नया वाहन पार्किंग स्थल स्टेशन के मेन गेट से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर जाने से यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर व्यापारियों को उस 1 किलोमीटर के बीच असुरक्षा की भावना घेर रही है। पेमेंट आदि लेकर आने जाने वाले व्यापारियों के साथ अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए आज झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज ने झांसी डी.आर.एम.आशुतोष से भेंट कर इसका विरोध किया। व्यापारी नेताओं ने सीनियर डी.सी.एम.नवनीत दीक्षित के साथ नए पार्किंग स्थल को देखा। उन्होंने अधिकारियों के समक्ष यात्रियों एवं व्यापारियों की समस्या को रखते हुए स्टेशन के समीप पार्किंग करने की मांग की गई। इस मामले में डी.आर.एम.आशुतोष ने कहा कि फोर व्हीलर पार्किंग को परिवर्तित नहीं करेंगे एवं टू व्हीलर से आने बालों की सुरक्षा व्यवस्था का भी पूर्ण ध्यान रखा जाएगा एवं समीप के अन्य स्थलों पर भी पार्किंग की संभावना तलाशी जाएंगी।