झांसी। बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा साढे सात साल बीत जाने पर भी पूरा नही किये जाने एवं मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय को हाउस अरेस्ट करने के विरोध में आक्रोशित मोर्चा के योद्धाओं ने कचहरी के पास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला फूंक दिया।
पुतला फूंके जाने के उपरांत कहा गया कि या तो राज्य बनाओ या बुन्देलखंड छोड़ दी। अब संघर्ष निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रहा है। योद्धाओ ने कहा कि लोकसभा (2014) चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सु.श्री. उमा भारती जी ने आप मऊरानीपुर में राजनाथ सिंह के साथ मंच से बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा बुन्देलखंड की जनता ने किया था जिस पर ।राजनाथ सिंह ने सहमति जताई थी 3 साल की जगह साढे 7 साल पूरे हो गए है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने सात जनपदों क्रमशः झांसी, बाँदा, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकूट एवं महोबा को मिलाकर बुन्देलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, दतिया एवं निवाड़ी को मिलाकर बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण का गठन किया है। इन्ही समस्त जिलों को बुन्देलखंड मानकर केंद्र सरकार ने बुन्देलखंड पैकेज दिया था।
इन क्षेत्रों के साथ लहार, पिछोर, करेरा, गोहांड, चंदेरी, गंजबासौदा, कटनी, सतना का चित्रकूट आदि क्षेत्रों को जोड़कर अखंड बुन्देलखंड राज्य का निर्माण किया जाना चाहिये। बुंदेलियों का आग्रह है कि शीघ्र अखंड बुन्देलखंड राज्य का गठन कर अपना वादा पूरा कीजिये।
पुतला जलाने वालोें में रघुराज शर्मा, हमीदा अंजुम, उत्कर्ष साहू, रशीद कुरेशी, हनीफ खान, प्रदीप झा,नरेश वर्मा, गोलू ठाकुर, कलाम कुरेशी, प्रभु कुशवाहा, प्रेम सपेरा, ज्ञान प्रकाश, राजू सोनकर, गोविन्द सेन, नितिन वर्मा, सोनू अहिरवार आदि बुन्देली योद्धा शामिल रहे।
भवदीय