झांसी -ललितपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बने 

झांसी। यूपीए सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री के रूप में सेवाएं देने वाले प्रदीप जैन, अब तीसरी बार लोकसभा के चुनावी रण में उतर रहे हैं। झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने फिर से प्रदीप जैन को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। इस बार वह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में टक्कर देंगे।

दरअसल, कांग्रेस द्वारा जारी अधिकृत सूची में अभी तक नाम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जब प्रदीप जैन को हरी झंडी मिली, तो पार्टी में उत्साह बढ़ गया। वे इस बार गठबंधन के साथ उतरेंगे, जिससे चुनावी घमासान में रोचकता बढ़ गई है। झांसी-ललितपुर का साथ देने के लिए तैयार प्रदीप जैन ने यह कहा, “गठबंधन ने मुझ पर विश्वास जताया है और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उनका भरोसा कायम रहे। झांसी-ललितपुर की जनता ने मुझे हमेशा साथ दिया है, और मैं उनका भरोसा कभी नहीं टूटने दूंगा।”

प्रदीप जैन ने अपने सियासी करियर की शुरुआत झांसी से की, जहां उन्होंने जातिवाद के खिलाफ अपनी प्रेरणा बताई। पूर्व मंत्री ने कहा वह सर्वहारा के लिए संघर्ष करते रहे, उनके साथ जनता है। यह चुनाव वह नहीं लड़ रहे जनता चुनाव लड़ रही है।