आरपीएफ द्वारा चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद 

 झांसी। निरीक्षक रे.सु.ब.पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन व जीआरपी झांसी द्वारा संयुक्त रूप से 1 शातिर चोर को मय 2 अदद् चोरित मोबाइल फोन के साथ झांसी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया वाहन पार्किंग स्टैंड के पास पकड़ा गया। आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त मोबाइल को पूर्व में झांसी स्टेशन तथा आने जाने वाली ट्रेनों से चुराया था।

पकड़े गए आरोपी का नाम सोनू राय उर्फ कबूतरा पुत्र बलराम राय निवासी बाबई मोठ थाना-मोठ जिला-झांसी बताया। बरामद मोबाइल फोन की कीमत करीब 31400/- रुपए बताई गई है। 

महिला यात्री का मोबाइल सुपुर्द

सहायक उपनिरीक्षक गिरिराज सिंह हमराह सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह स्टेशन एरिया गश्त के दौरान पीएफ नंबर 4 .5 मुंबई एंड पर  लिफ्ट के पास एक मोबाइल मिला जिसे पोस्ट रेल सुरक्षा बल  वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन रोजनामचा लेखक की देखरेख में दिया गया। बाद उक्त मोबाइल पर शिवम सिंह मोबाइल से कॉल आया कि यह मोबाइल मेरी मम्मी का है जो 25 जुलाई को गाड़ी संख्या 12627 से कोच नंबर एस 2 में कुरवाड़ी से वीरांगना लक्ष्मीबाई तक यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान उक्त मोबाइल गिर गया।

उक्त मोबाइल मालिक 27 जुलाई को पोस्ट पर उपस्थित हुई । उन्होंने  अपना नाम आशा सिंह निवासी वर्रा 6 कानपुर नगर थाना बर्रा जिला कानपुर उत्तर प्रदेश बताया। यात्रा के दौरान प्लेटफार्म नंबर चार पांच वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर गिर गया मैं अपने पति रूप सिंह के साथ यात्रा पर थी मैं जनरल टिकट यूसीडी21382326 वीरांगना लक्ष्मीबाई से कानपुर के लिए राप्तीसागर में बैठने पर पता चला कि मेरा मोबाइल कहीं गिर गया है बाद घर पहुंचने पर मेरे लड़के शिवम ने बताया कि आपका मोबाइल आरपीएफ पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर मिल गया है. आशा सिंह मोबाइल लेने के लिए उपस्थित हुई से पूर्ण संतुष्ट होने पर मोबाइल की पहचान बताने पर समय 1:20 बजे  सुपुर्द किया. उक्त महिला यात्री के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के कार्य की बहुत बहुत प्रशंसा की गई।