मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से भागा नावालिग पकड़ा गया

Jhansi । सहायक उपनिरीक्षक तेजवीर सिंह व सहायक उपनिरीक्षक विश्राम रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी प्लेटफार्म नंबर  1/7 पर  गस्त में  कर रहे  थे तभी  एक नाबालिग लड़की सहमी हुई सी हालत में बिना कोई सामान के मिली। पूछने पर उसने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते घरवालों को बिना बताए दिल्ली जा रही थी।

सूचना पर महिला कांस्टेबल रमा कुमारी को मौके पर बुलाया गया। उसे समझा-बुझाकर पोस्ट पर लाया गया तथा चाइल्डलाइन झांसी को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया बाद सूचना पर चाइल्ड लाइन रेलवे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी से रेखा करोठीया व राखी यादव पोस्ट पर उपस्थित हुई महिला कांस्टेबल रमा कुमारी के समक्ष सुपुर्दगी नामा के तहत उक्त नाबालिग लड़की को सुपुर्द किया गया।

इसी प्रकार सहायक उपनिरीक्षक तेजवीर सिंह व सहायक उपनिरीक्षक विश्राम रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन पर गस्त दौरान प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर इटावा निवासी 8 वर्षीय लड़का रोते हुए बिना किसी सामान के मिला। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपनी मम्मी के डांटने के कारण घर से भाग कर आया है। उक्त नाबालिग बच्चे को पोस्ट पर लेकर आए बाद में अग्रिम कार्रवाई पर चाइल्ड लाइन रेलवे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी की रेखा करोटिया व राखी यादव को  नाबालिग बच्चे को सुपुर्दगी नामा के तहत उक्त चाइल्ड लाइन सदस्य को सुपुर्द किया गया।