Jhansi । उमरे के झांसी मंडल का सितम्बर तक पूर्णतः विद्युतीकरण होने की संभावना है। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में झांसी मंडल में कुल ब्रॉड गेज खंड 1293 किलोमीटर है जिसमें 1215 किलोमीटर रेलखंड विद्युतिकृत है I मंडल का ईशानगर – उदयपुरा ब्रॉड गेज खंड 78 किलोमीटर में विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है , जिसको वर्तमान वर्ष 2022 के सितम्बर माह तक पूर्ण किये जाना है। इसके पश्चात् सम्पूर्ण रेल मंडल का ब्रॉड गेज खंड विद्युतिकृत हो जायेगा I
यह कार्य महोबा-खजुराहो-उदयपुरा खंड के अंतर्गत किया जा रहा है। उक्त खंड में महोबा – खजुराहो- ईशानगर के मध्य 120 किलोमीटर खंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है I
ईशानगर से उदयपुरा के मध्य विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है I मंडल के सभी प्रमुख रेल खंड धौलपुर – बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी- मानिकपुर, खैरार – भीमसेन, महोबा – खजुराहो खंड विद्युतिकृत है जिन पर रेलगाड़ियों का सञ्चालन विद्युत् कर्षण द्वारा किया जाता है I
विद्युतीकृत ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल होती है I इसके इस्तेमाल से कार्बन के उत्सर्जन में कमी आती है जोकि पर्यावरण के लिए लाभप्रद है I इस खंड के विद्युतीकरण के पूर्ण होने के साथ ही उत्तर मध्य रेलवे का झाँसी मंडल भारतीय रेल के सम्पूर्ण विद्युतीकरण की दिशा में भी एक महत्पूर्ण कदम होगा I
यह भी उल्लेखनीय है कि झाँसी मंडल के अंतर्गत ग्वालियर से शेओपुरकलां के मध्य लगभग 200 किलोमीटर खंड पर गेज परिवर्तन (आमान परिवर्तन) का कार्य प्रगति पर है I इसके अलावा झाँसी से भीमसेन के मध्य 205 किलोमीटर खंड का दोहरीकरण भी दिसम्बर-22 तक पूर्ण होने की आशा है I साथ ही झाँसी से मानिकपुर और खैरार से भीमसेन के मध्य भी दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है I इसके अतिरिक्त धौलपुर – बीना खंड( 321 किलोमीटर) पर तीसरी लाइन का कार्य प्रगति पर है I उपरोक्त सभी दूसरी एवं तीसरी लेने के कार्य विद्यतीकरण के साथ ही संपन्न किये जा रहा है I जिससे जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने में सहायक होंगे I
मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने बताया कि ईशानगर से उदयपुरा के मध्य विद्यतीकरण कार्य सितम्बर तक पूरा हो जाने के साथ ही झाँसी मंडल का सम्पूर्ण ब्रॉड गेज लाइन विद्युतिकृत हो जाएगी I