झांसी। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कचहरी चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उद्यान में ईडी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी से बार बार पूछताछ एवं परेशान करने के संबंध में शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य, जिला अध्यक्ष भगवानदास कोरी के विशिष्ट आतिथ्य में एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कचहरी चौराहा स्थित महात्मा गांधी उद्यान में ईडी द्वारा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से हेराल्ड केस मामले में बेवजह बार-बार पूछताछ किए जाने के संबंध में कांग्रेस जनों ने शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर भारत सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार गुंडागर्दी के दम पर सरकार की जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को दबाने का काम कर रही है। जहां पूरा देश महंगाई भ्रष्टाचार और मंदी के दौर से गुजर रहा है वहीं केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए विपक्ष पर दबाव बना रही है। केंद्र की भाजपा सरकार गांधी परिवार को निशाना बनाकर कांग्रेस को खत्म करना चाहती है। लेकिन कांग्रेस केबल एक पार्टी नहीं बल्कि एक विचारधारा है। जो कभी खत्म नहीं हो सकती है। श्रीमती सोनिया गांधी कोरोना पेशेंट हैं। उसके बाद भी ईडी के जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं परंतु बार-बार उन्हें परेशान करना और ईडी दफ्तर बुलाना सरासर निंदनीय है। कॉन्ग्रेस ना कभी डरी है ना डरेगी। कॉन्ग्रेस ऐसी सांप्रदायिक ताकतों से लगातार संघर्ष करती रहेगी।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया, प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार, राजेंद्र शर्मा पूर्व मंडल प्रवक्ता, डॉक्टर सुनील तिवारी, बलवान सिंह यादव नरेश चंद्र बिलहतिय,अनिल झा, श्रीमती नीता अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, रघुराज शर्मा, भरत राय जेके दोहरे, अफजल हुसैन, शंभू सेन, अनिल रिछारिया, मजहर अली, इदरीश खान, सफीक अहमद मुन्ना, शिरोमणि जैन, छोटे राजा कमर, श्रीमती शमशाद बेगम, श्रीमती सरला भदोरिया, मनोज तिवारी, आशिया सिद्दीकी शहर अध्यक्ष, युवराज सिंह यादव, वैभव बट्टा, नफीस मकरानी, सईदा बेगम फरीदा बेगम, आविदा शेख, सुनील राय, गिरजा शंकर राय, दुलीचंद कुशवाहा, कृष्णा बाई, नीलम अहिरबान, पार्वती, राजकुमार फौजी, आदि उपस्थित रहे।संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक बाजपेई ने किया।