घायल व साथी पुलिस के हत्थे चढ़ा, कब्जे से लाखों के सोने- चांदी के जेवरात व असलहा, कारतूस बरामद

झांसी। 20 दिसंबर की रात जनपद के थाना कटेरा पुलिस व एसओजी ने कटेरा थाना क्षेत्र में कचनेव पुलिया के निकट मुठभेड कर अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया। इनमें एक शातिर के पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से लाखों के सोने चांदी के आभूषण व असलहा, कारतूस बरामद कर लिए।

दरअसल, 20 दिसंबर की रात को थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा थाना कटेरा व एसओजी टीम झांसी अपराध एवं अपराध के क्रम में अभियुक्तों की तलाश हेतु कचनेव पुलिया की तरफ चेकिंग कर रहे थे तभी सामने से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखे। संदिग्ध व्यक्ति को देख कर रोकने का इशारा किया गया तो पीछे मुड़कर भागते हुए पुलिस टीम फायर करने लगे। जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया तो एक अभियुक्त वही गिर पड़ा पास जाकर देखा तो उसके पेरो में गोली लगी थी दूसरा बदमाश भागने लगा तो पुलिस ने दोडकर आगे जाकर उसे पकड़ लिया। दोनो अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताया मेरा नाम छोटेलाल पुत्र कल्लू कुशवाहा निवासी मकरबई थाना कबरई जिला महोबा उ0प्र0 है। अगस्त माह में उसन और साथियों ने मिलकर कटेरा क्षेत्र के चिरकना गांव के चार घरो में चोरी की थी, चोरी से सम्बन्धित माल हमारे पास था इसलिए डर की वजह से हम लोग भाग रहे थे । उसके बाद दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मनीष सोनी पुत्र अशोक सोनी निवासी मु0 किदबई नगर कस्वा व थाना कबरई जिला महोबा उ0प्र0 बताया ।

पुलिस के अनुसार बतई गई उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कटेरा में धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है । घायल अभियुक्त को चिकित्सा हेतु भर्ती कराया गया है । गिरफ्तारी अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास है। उन पर उप्र व मप्र के जनपदों में क्रमशः नौ व छह मुकदमे दर्ज हैं।
बरामदगी का विवरण-
1 अदद तमन्चा 315 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर , 02 खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद तमंचा 12 बोर तथा 02 अदद कारतूस 12 बोर अभियुक्तगणों के कब्जे से सोने चादी के जेवरात कीमत करीब 3.5 लाख बरामद ।

गिरफ्तार/सहयोग करने वाली टीम का विवरण
1. श्री सत्यप्रकाश शर्मा थानाध्यक्ष थाना कटेरा झांसी,  उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह एसओजी प्रभारी झासी, उ0नि0 जितेन्दर सिंह तक्खर प्रभारी सर्विलांस सेल, उ0नि0 उदयवीर सिंह थाना कटेरा झासी, हे0का0 रामकेश थाना कटेरा झासी, हे0कां0 दुर्गेश चौहान सर्विलांस सेल,
का0 विजय कुमार, अविरल अग्निहोत्री, रामबाबू, आशुतोष पाण्डेय, भूपेन्द्र सिंह थाना कटेरा झासी,
हे0का0 अजमत, देवेन्द्र सिंह, धारा सिंह, रजत कुमार,  कृष्ण मुरारी एसओजी झांसी शामिल रहे।