ग्वालियर। मंगलवार को प्रातः उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत सांक से मुरैना स्टेशन की तरफ एक मालगाड़ी बढ़ रही थी, तभी चाबी मैन प्रहलाद ने लाल झंडी दिखाकर मालगाड़ी को किलोमीटर नंबर 1256/22 पर रोक लिया। मालगाड़ी के रुकने पर चाबी मैन ने लोको पायलट को बताया कि किलोमीटर नंबर 1056/10-12 ्रेल फ्रैक्चर है। इस सूचना पर मालगाड़ी के पीछे चली आ रहीं ट्रेनों को भी अलग- अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया। इसके बाद 9.10 बजे इंजीनियरिंग स्टाफ के साथ रेल पथ निरीक्षक मौके पर पहुंच गए। कर्मचारियों ने वेल्डिंग कर टूटी पटरी को दुरुस्त कर दिया तब मालगाड़ी को 20 किलोमीटर प्रति घंटा की धीमी रफ्तार से मौके से गुजारा गया। इस घटना के कारण 12617 मंगला एक्सप्रेस 50 मिनट, 12625 केरला एक्सप्रेस 25 मिनट और 12647 कोयंबटूर से हजरत निजामुद्दीन कांगो एक्सप्रेस 35 मिनट लेट हो गई। वहीं उक्त ट्रेनों के लेट होने से उनमें सवार मुसाफिर सर्दी से बेहाल रहे।