झांसी। मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी (MDSA) के तत्वाधान में बुंदेलखंड स्तरीय पुरुष दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है । मीडिया को इस दौड़ प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रतियोगिता में झांसी के प्रतियोगियों के साथ-साथ जिला टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, महोबा, बांदा, ललितपुर के भी प्रतियोगी रहेंगे । इस प्रतियोगिता को जिला एथलीट संघ एवं बुंदेलखंड खेलकूद फेडरेशन द्वारा संबंध भी किया गया है। यह प्रतियोगिता 2 जनवरी 2022 को भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज उनाव बालाजी रोड से सुबह 11:00 बजे प्रारंभ होगी । इसका उद्देश्य गावं-गरीब एवं बुंदेलखंड की प्रतिभा को, अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है। बताया गया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार – 11000, द्वितीय पुरस्कार – 7500, तृतीय पुरस्कार – 5000 के अलावा 10 सांत्वना पुरस्कार – 1000 रुपए के रखे गए हैं।
इस दौरान प्रतियोगिता अध्यक्ष ग्रुप कैप्टन मनोज श्रीवास्तव संयोजक, स्किल इंडिया संचालक नीरज सिंह, व्यापारी नेता राघव वर्मा, नीरज स्वामी, अंतरराष्ट्रीय धावक धीरज परिहार, डिप्लोमा प्राप्त कोच आमिर खान, सचिव एमडीएसए शशांक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे । अंत में मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष संजय कुमार दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।