झांसी। झांसी-मण्डल के ललितपुर स्टेशन पर शुक्रवार को नव संस्थापित कैरेज एंड वैगन रिपेयर पॉइंट का उदघाटन वर्चुअल माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा मंडल के सभी शाखा अधिकारीयों की वर्चुअल उपस्थिति में संपन्न किया गया I
गौरतलब है कि ललितपुर स्टेशन पर कैरेज एंड वैगन पॉइंट के माध्यम से रेल कोच या वैगन में किसी भी प्रकार की खराबी आने पर तुरंत रिपेयर हेतु स्टाफ उपलब्ध रहेगा I उक्त रिपेयर हेतु झाँसी से स्टाफ बुलाये जाने की आवश्यकता नहीं होगी तथा समस्या के शीघ्र निराकरण से गाड़ियों के डिटेंशन समय में कमी आएगी तथा समय पालनता में भी बढ़ोतरी होगी I ललितपुर कैरेज एंड वैगन पॉइंट के माध्यम से आगासोद-ललितपुर 54 किमी, ललितपुर-बसई रेलखंड 53 किमी तथा ललितपुर-खरगापुर 87 किमी सहित कुल 194 किमी के रेलखंड में किसी भी प्रकार के रिपेयर हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करेगा I रिपेयर डिपो द्वारा ब्रेक बाइंडिंग, FIBA फेलियर, प्रेशर ट्रबल, व्हील डिफेक्ट जैसे सुधार हेतु हर समय स्टाफ उपलब्ध रहेगा I
उद्घाटन अवसर पर ललितपुर में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता करुणेश श्रीवास्तव, लक्ष्मण प्रसाद ADME झांसी, प्रशांत तोमर ADSTE झांसी, दीपू कुमार वरिष्ठ खंड अभियंता, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक आशीष शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे I