झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूटू द्वारा सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान पर आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब आर पी एफ ने जीत लिया।

फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा RPF ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन बनाए जिसमें मैन ऑफ द मैच संदीप चौधरी ने 38 गेंदों पर शानदार 78 रन बनाए।अजय राजपूत ने 35 रनों का योगदान दिया।योगेश और नागेन्द्र ने 2, 2 विकेट लिए। जबाब मैं इलैक्ट्रिकल जनरल 124 रन ही बना सकी।रवि यादव ने 23 रन और सलमान खान ने 22 रन बनाए।शिवा ने 3 और मुकेश ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द सीरीज रतन लाल रहे। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राजीव बनर्जी और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज संदीप चौधरी रहे। मैच के अंपायर पवन दीप और अभिषेक और स्कोरर चन्द्र सेन और संजय हैरिस रहे।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक एवं मडंल खेल कूद अधिकारी अमृतांशु मौर्या वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण एवं वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर रघुनाथ सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरूस्कृत किया। इस दौरान उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद, कोषाध्यक्ष संजीव परिहार, मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान , मनोज जाट, क्रिकेट सचिव बृजेन्द्र यादव, तेज सिंह मीना, नंद किशोर, दीपक जायसवाल, प्रतियोगिता सचिव नीरज वर्मा, अनिरुद्ध यादव, गोरव सिंह, अजमत सिद्दीकी, जीतेन्द्र रायकवार , शरीफ, संतोष वर्मा, सोभा राम राय, सुनील शर्मा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र संज्ञा ने व आभार सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।