जिला स्तर पर विकास भवन में स्थापित किया प्लाज़्मा डोनेशन कंट्रोल रूम
झांसी। कोविड संक्रमण के बढ़ने के साथ ही इससे प्रभावित गंभीर मरीजों के लिए प्लाज़्मा डोनेशन की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस कठिन समय में कुछ लोग आगे आकर प्लाज़्मा डोनेट भी कर रहे है। ऐसे में प्रशासन स्तर से भी पहल करते हुये एक प्लाज़्मा डोनेशन कंट्रोल रूम बनाया है, जिससे कि लोगों को समय पर मदद मिल सके। इसी के साथ मेडिकल कॉलेज में मरीज की भर्ती और बेड/वेंटिलेटर की उपलब्धता जानने के लिए भी अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि इस समय कोविड संक्रमित मरीजों को उचित उपचार दिलाना प्रशासन की प्रमुखता है। उन्हें जल्दी ठीक होने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ प्लाज़्मा की आवश्यकता भी पड़ रही है, ऐसे में विकास भवन में एक अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें टीम उन लोगों से संपर्क करेंगी जो हाल ही में कोविड से ठीक हुये होंगे। और उन्हे प्लाज़्मा दान करने के बारें में पूछेगी, इच्छित लोगों की सूची बनाकर संबन्धित अधिकारी को दी जाएगी। मेडिकल कॉलेज को भी इसके निर्देश दिये जा चुके है साथ ही यहाँ भी एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जो प्लाज़्मा आपूर्ति के ऊपर ध्यान रखेगा।
उन्होने बताया कि मेडिकल कॉलेज में बेड और वेंटिलेटर की उपलब्धता के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां 24 घंटे रोटेशनल में डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाएंगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि संबन्धित आदेश को तत्काल प्रभाव में लाया जाए, साथ ही कोविड से संबन्धित जो भी सूचना जनसामान्य द्वारा ज्ञात करने पर उसका तत्परता के साथ पूरी गंभीरता से जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि संबन्धित नंबर किसी भी हालत में बंद नहीं होने चाहिए।
यहाँ कर सकते है संपर्कः-
•प्लाज़्मा डोनेशन हेल्पलाइन नंबर- 9695659955।
संबन्धित टीम के सदस्य नोडल अधिकारी प्रो॰ मयंक कुमार सिंह – 9415394764, इंचार्ज डॉ॰ मुरारी लाल आर्य- 9415509196, डॉ॰ पल्लवी अग्रवाल- 9936929094, डॉ॰ सुमित नारायण- 9453037999, डॉ॰ आशीष कुमार- 9451018301. ।
•मरीजों की भर्ती और बेड की उपलब्धता के लिए हेल्पलाइन नंबर- 8953954445 / 0510-2980944. ।
संबन्धित टीम के प्रभारी डॉ॰ जितेंद्र यादव- 9839822667 है।
यहाँ लगाए जाने वाले डॉक्टर की ड्यूटी इस प्रकार है- प्रातः 8 से सांय 4 बजे तक डॉ॰ रजत मिसूरिया- 9621176777, सांय 4 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक डॉ॰ विकास गोयल- 9235696058, मध्य रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक डॉ॰ अभिजीत कुलश्रेष्ठ- 9936488447। डॉ॰ विनय- 9939488447 के द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। डीएम ने दिए गए निर्देशों के क्रम में कहा कि समस्त अधिकारी जिन्हें उक्त दायित्व दिए गए हैं, उनका अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित हो, शिथिलता व लापरवाही पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।