झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि परिचालनिक कारणों से कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

क्र.सं. गाड़ी सं. स्टेशन से स्टेशन तक प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी निरस्तीकरण की तिथि
1 12049 झाँसी -हज़रत निज़ामुद्दीन 01.05.21 से अगले निर्देश तक
2 12050 हज़रत निज़ामुद्दीन – झाँसी 01.05.21 से अगले निर्देश तक
3 02155 हबीबगंज-हज़रत निज़ामुद्दीन 01.05.21 से अगले निर्देश तक
4 02156 हज़रत निज़ामुद्दीन–हबीबगंज 02.05.21 से अगले निर्देश तक

अतिरिक्त फेरों का संचालन

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु तथा निम्न विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त फेरों के संचालन का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

1) गाड़ी सं.09087/09088 उधना-छपरा-उधना सुपरफास्ट विशेष  
संचालन के दिन एवं दिनांक 09087 उधना से शुक्रवार दिनांक 07.05.2021

09088 छपरा से रविवार दिनांक 09.05.2021

 
2) गाड़ी सं.09099/09100 बांद्रा (ट.)-मऊ  -बांद्रा (ट.) विशेष गाड़ी विशेष  
संचालन के दिन एवं दिनांक 09099 बांद्रा (ट.) से मंगलवार दिनांक – 04.05.2021

09100 मऊ से गुरूवार दिनांक – 06.05.2021

 
3) गाड़ी सं. 09011/09012 उधना-दानापुर-उधना सुपर फास्‍ट स्‍पेशल गाड़ी  
संचालन के दिन एवं दिनांक 09011 उधना से सोमवार दिनांक – 03.05.2021

09012 दानापुर से बुधवार दिनांक – 05.05.2021

 
4) गाड़ी सं. 09453/09454 अहमदाबाद-समस्‍तीपुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी  
संचालन के दिन एवं दिनांक 09453 अहमदाबाद से रविवार दिनांक – 09.05.2021

09454 समस्‍तीपुर से बुधवार दिनांक – 12.05.2021

 
5) गाड़ी सं. 09049/09050 मुम्‍बई सेन्‍ट्रल-समस्‍तीपुर-मुम्‍बई सेन्‍ट्रल विशेष गाड़ी  
संचालन के दिन एवं दिनांक 09049 मुम्‍बई सेन्‍ट्रल से सोमवार, मंगलवार, गुरूवार, शनिवार

09050 समस्‍तीपुर से बुधवार, गुरूवार, शनिवार, सोमवार

 
माह मे कुल फेरे 

माह 09049  मुम्‍बई सेन्‍ट्रल से कुल 09050 समस्‍तीपुर से कुल
मई-21 1,3,4,6 04 3, 5, 6 8 04
 
6) गाड़ी सं. 09303/09304 डॉ. अम्‍बेडकर नगर- गुवाहाटी- डॉ. अम्‍बेडकर नगर विशेष गाड़ी  
संचालन के दिन एवं दिनांक 09303 डॉ. अम्‍बेडकर नगर से शुक्रवार दिनांक– 07.05.2021

09304  गुवाहाटी   से सोमवार दिनांक– 10.05.2021

 

नोट – गाड़ी सं.  09303/09304 डॉ. अम्‍बेडकर नगर-कामाख्या- डॉ. अम्‍बेडकर नगर  विशेष गाड़ी प्रभावी तिथि एवं निम्न समय पर कामाख्या के स्थान पर गुवाहाटी तक ही जाएगी।