तेज बहाव में खुद को बचा नहीं पाया, 13 घंटे के बाद मिली लाश
20 लाख रुपए मुआवजा व मृतक की पत्नी को नौकरी की मांग पर लगाया जैम
झांसी। किसी को भी एहसास नहीं था कि उनके दोस्त की यह अंतिम सेल्फी होगी। बेतवा नदी पर सुकुवां ढुकवां बांध पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा युवक सेल्फी लेने के बाद शनिवार को बेतवा नदी में डूब गया। उसने घटना से 10 मिनट पहले ही दोस्तों के साथ सेल्फी खींची व वीडियो भी बनाया था। गोताखोर उसकी तलाश करते रहे। 13 घंटे बाद रविवार की सुबह युवक का शव बरामद कर लिया गया।
पिछले कई दिनों से तेज बारिश के चलते बेतवा नदी उफान पर है। झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के आरा मशीन निवासी टाइल्स कारीगर धर्मेंद्र अहिरवार (28) पुत्र प्रीतम अहिरवार शनिवार की शाम को अपने दोस्त दिलीप कुशवाह और सोनू अहिरावत के साथ बेतवा नदी पर बने बबीना में सुकवा़-ढुकवां बांध पर पिकनिक मनाने के लिए गया था। वहां सायं लगभग 4 से 5 बजे के बीच तीनों दोस्त नहाने के लिए नदी में उतर गए।
इस दौरान धर्मेंद्र ने पानी में खड़े होकर सेल्फी ली और वीडियो भी बनाया। इसके करीब 10 मिनट बाद ही अचानक धर्मेंद्र का पैर फिसल जाने के बाद वह गहरे पानी में डूबने लया और देखते ही देखते ही वह पानी में बह गया जबकि उसे तैरना आता था, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह खुद को बचा नहीं सका।
धर्मेंद्र को डूबते देख दोस्तों ने शोर मचाया। आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण नदी में उतरने की कोई हिम्मत नहीं कर पाया। सूचना मिलने पर बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और पानी में डूबे धर्मेंद्र को तलाशने के लिए तीन गोताखोरों को बुलाया गया। देर रात तक तलाश चलती रही, किंतु पता नहीं चला। रात होने पर तलाश बंद कर दी गई।
रविवार की सुबह करीब 5 बजे दोबारा गोताखोर धर्मेंद्र की तलाश में नदी में उतरे। सुबह 7 बजे मौके से कुछ दूरी पर धर्मेंद्र का शव पेड़ में फंसा हुआ मिला। शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटनाक्रम से धर्मेंद्र के परिवार में कोहराम मचा है।
इधर, धर्मेंद्र का शव मिलने के बाद परिजनों ने बबीना थाना की भेल चौकी के सामने जैम प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि धर्मेन्द्र की दोस्तों ने हत्या की है। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई व 20 लाख रुपए आर्थिक सहायता एवं मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग की। इस प्रदर्शन के कारण वाहनों की कतारें लग गई। सूचना पर बबीना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाया। उन्होंने तहरीर देने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। काफी समझाने के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया।