झांसी। बिहार के भागलपुर गांधी नगर में विक्रम शिला हिंदी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में झांसी के प्रख्यात साहित्यकार व पत्रकार पवन गुप्ता तूफान को उनकी सुदीर्घ हिंदी सेवा, सारस्वत साधना, कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां, शैक्षिक प्रदेयों, महनीय शोध कार्य तथा साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर विद्यापीठ के कुलसचिव डॉक्टर देवेंद्र नाथ साह, कुलपति डॉ तेज नारायण कुशवाहा व कुलाधिपति डॉक्टर सुमन भाई “मानस भूषण” द्वारा विद्या वाचस्पति ( पी एच डी) सारस्वत सम्मान प्रदान किया गया।

पवन गुप्ता को इससे पूर्व हिंदी साहित्य सम्मेलन हिंदी विश्वविद्यालय प्रयागराज से साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु साहित्य विशारद व साहित्य रत्न की शैक्षणिक डिग्री भी प्राप्त हो चुकी है। देश के अनेक संस्थाओं से सैकड़ों सम्मान पुरस्कार उपाधियां प्राप्त कर चुके पवन गुप्ता तूफान वर्तमान में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के प्रमुख दायित्वों का निर्वहन भी कर रहे हैं।