ग्वालियर। 10 फरवरी को लगभग 21 बजे रेल सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर , डिटेक्टिव विंग ग्वालियर तथा सिविल पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पूर्वी सरकुलेटिंग एरिया से एक दंपत्ति को संदिग्ध हालात में पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके बैग में कपड़ों में छिपा कर रखे 15 किलो 300 ग्राम गांजा के पैकेट बरामद हुए। बरामद माल की बाजारू कीमत 1,50,000 रुपए  बताई गई है।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम सोनेलाल साहनी पुत्र निरसन सहज उम्र-54 वर्ष निवासी- ग्राम-महंत मनिहारी, कासिमपुर जिला मुजफ्फरपुर, बिहार एवं
सावित्री देवी पत्नी सोनेलाल साहनी उम्र- 45 वर्ष बताया। बरामद गांजे के बारे में बताए कि वह लोग मुनिगुड़ा, आंध्र प्रदेश से यह गांजा लेकर गाड़ी क्र. 12807 समता एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली जा रहा थे परंतु गाड़ियों में अत्यधिक चेकिंग होने के कारण अपने आपको छुपते-छुपाते हुए ग्वालियर उतर गये तथा सड़क मार्ग के रास्ते दिल्ली जाना चाहता थे। इस मामले में पुलिस थाना पड़ाव ग्वालियर में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

दम्पत्ति को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, CPD टीम, प्र.आ. सुनील कुमार कुमार GWL/Post, प्र.आ. दीपेंद्र सिंह भदौरिया CPD टीम, आ. शकील खान CPD टीम, आ. वरुण दीक्षित DW/GWL, महिला आरक्षक सोनिका। मध्य प्रदेश पुलिस थाना पड़ाव से उ.नि मुकेश शर्मा हमराह स्टाफ सहित शामिल रहे।