झांसी। रेल प्रशासन द्वारा ग्वालियर से पुरी के मध्य यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी का संचालन किया जा रहा है ।

• गाड़ी संख्या 01929 ग्वालियर से प्रत्येक शुक्रवार दिनांक: 04.10.2024 से 31.01.2025 तक कुल 14 फेरे लेगी ।
• गाड़ी संख्या 01930 पुरी से प्रत्येक शनिवार दिनांक 05.10.24 से 04.01.25 तक कुल 14 फेरे लेगी ।
• गाड़ी की संरचना अनुसार गाड़ी में दो AC-2 टियर, पांच AC-3 टियर, 5 AC-3 टियर इकोनामी, 4 स्लीपर सहित कुल 18 कोच होंगे I
• गाड़ी संख्या 01929 ग्वालियर से समय 13:00 प्रारंभ होकर, 13:22 – 13:24 मालनपुर, 13:48-13:50 सोनी, 14:30-14:32 भिंड, 15:48,-15:50 इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कोडरमा, गोमह, बालेश्वर, खुर्दा होते हुए पूरी जाएगी l
• इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01930 पुरी से 23:45 बजे प्रस्थान कर, कोडरमा, बालासोर, गोमो, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर, इटावा होते हुए भिंड समय 06:10 – 06:12 बजे, सोनी समय 08:30 – 08;32 बजे तथा मालनपुर 08:11- 08:13 बजे होते हुए ग्वालियर स्टेशन 9:25 बजे पहुंचेगी।