झांसी। झांसी सदर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल रिछारिया ने गुरुवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य एवं पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास डमडम महाराज के साथ सब्जी और फल मण्डी में जनसम्पर्क करते हुए कहा कि इस सरकार में युवाओं को रोजगार देने की सकारात्मक इच्छा ही नहीं है। पिछले पांच सालों में रोजगार देना तो दूर जिसके पास रोजगार था, उसका भी रोजगार चला गया। जिस तेजी से युवा बेरोजगार हुआ है इस तरह पिछले सत्तर सालों में आज रोजगार की दर सबसे निचले स्तर पर है। जब युवा बेरोजगार होगा तो निश्चित तौर पर नशे की ओर बढ़ेगा और इसी मानसिकता को समझते हुए शहर के सम्मानित लोगों ने नशे का व्यापार करना प्रारम्भ कर दिया। यह स्थिति बहुत ही असहनीय है और कभी भी यह भयावह बन सकती है। जब युवा नशे करेगा तो उसकी और समाज की प्रगति रूक जाएगी और वह समाज के लिए एक कलंक बन जाएगा। उन्होंने झांसी शहरवासियों से ये वादा किया कि यदि उन्होंने आशीर्वाद दिया तो झांसी शहर से नशे का पूरा कारोबार बन्द करवा झांसी को नशा मुक्त बनाकर एक सुसंस्कृत समाज का निर्माण करेंगे।

उन्होंने कहा कि झांसी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और झांसी में आईटी और पिं्रटिंग के करोबार की बहुत अधिक सम्भावनाएं हैं। इस लिए मैं झांसी में आईटी और पिं्रटिंग हब को स्थापित कर रोजगार के अवसर युवकों को उपलब्ध कराऊंगा ताकि बेरोजगार युवक इसमें काम करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। चुनाव अभिकर्ता मनीराम कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस ने झांसी को एक लगनशील, जनसेवा की भावना रखने वाला, गम्भीर और कांग्रेस विचारधारा का सशक्त प्रत्याशी दिया है जो विजयी होने के बाद झांसीवासियों की तन-मन-धन से सेवा करेगा और झांसी को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने के लिये हमेशा प्रयासरत रहेगा। मैं झांसी वासियों से अपील करता हूॅ कि राहुल रिछारिया को वोट देकर कांग्रेस को विजयी बनायें और झांसी को प्रगति पथ पर आगे बढ़ने का एक और मौका दें।

शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता और इदरीस खान के संयुक्त नेतृत्व में करारी, रानीमहल, खोया मण्डी, घास मण्डी, तिलयानी बजरिया, बड़ागांव गेट क्षेत्र में जनसम्पर्क कर राहुल रिछारिया को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर विजित कपूर, अफसर खान, राजू, सलीम, रमेश, पिण्टू और समीर उपस्थित रहे।

जनसम्पर्क के दौरान श्रीराम बिलगैंया, डा0 सुनील तिवारी, सुलेमान अहमद मंसूरी, पूरन मिश्रा, राजेन्द्र शर्मा, एड0 राम कृष्ण कुशवाहा, सल्लू चौधरी, अनिल झां, संजय बबेले, इम्तियाज हुसैन, हबीबुर्रहमान चंदा, देवी सिंह कुशवाहा, पार्षद विकास खत्री, अरविन्द बब्लू, अखलाक मकरानी, कन्हैया कपूर, अब्दुल जाबिर, हेमन्त रावत, कमल जैन, विनय उपाध्याय, शेखर नलवंशी, युवराज सिंह, इन्दिरा रायकवार, नरेन्द्र जतारिया, आरिफ सलीम, संजय पाण्डेय, कमर राजा, शंभू सेन, शिरोमणि जैन, नीता अग्रवाल, सरला भदौरिया, मानव श्रीवास्तव, रशीद अंसारी, अनिल रिछारिया, एड0 शिरोमणि जैन, रशीद कुरैशी, आकाश गौतम, इन्द्रजीत बादशाह, शबनम गौतम, राहुल चौहान, शाहरूख मंसूरी, ललित कोरी, युनूस, सोनू गौतम, धर्मेन्द्र वर्मा, आकाश वर्मा, अनिल कुशवाहा, गोलू, गौरव, विपिन, राकेश कुशवाहा, एड0 दिनेश सिंह, एड0 मुकेश सिंघल, विकास जैन, फारूख, आफताब खान, महमूद, अब्दुल जाविर, बलवान सिंह, भरत राय, अखिलेश गुरूदेव, वीरेन्द्र कुमार झा, मनोज तिवारी, मेवा लाल भण्डारिया, एस नोमान, प्रीति बुन्देला, प्रेम लता, प्रमोद गुर्जर, बॉबी अहिरवार, रईस काजी, कुतुबुददीन, शाहिद, राजकुमार फौजी, हरिओम श्रीवास, पंकज मिश्रा नोटा, शमीम राईन, आबिदा बेगम, मंजूर मास्टर, मनोज तिवारी, आमिल मकरानी, इमरान मकरानी, महेन्द्र कुशवाहा, आतिफ इमरोज, राजू कारपेंटर, संकल तिवारी, सर्वेश तिवारी, बाबू लाल साहू, सलीम बावर्ची, शफीक अहमद मुन्ना, हजरत खान, अमजद बेग, फरीद खान उपस्थित रहे।

राहुल रिछारिया की धर्मपत्नी डॉ0 आकांक्षा रिछारिया ने श्रीनगर, सिमराहा, भगवंतपुरा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया और सदर प्रत्याशी की भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि झांसी में शिक्षा को और अधिक सशक्त बनाया जायेगा और इसका दायरा बढ़ाया जायेगा। बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलावा जायेगा ताकि झांसी का मान और अधिक बढ़ सके। उनके साथ आशिया सिद्दीकी, गिरजा शंकर राय, सपना, राजकुमारी, सोनम, प्रियंका शाक्या, खुशी, किरन, प्रभा सुनीता, मंजू, निकिता एवं ममता, उपस्थित रहीं।