– आरपीएफ ने कार्रवाई कर कंपनी के कर्मचारियों को पकड़ा

झांसी। मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने रेलवे क्षेत्र में अनधिकृत रूप से एक कंपनी के स्टाफ द्वारा छोटी कार व लोडर की प्रदर्शनी लगाना आखिरकार महंगा पड़ ही गया। आरपीएफ ने दो कार व एक लोडर को जब्त कर कर्मचारियों को पकड़ लिया।

गौरतलब है कि मोटर व्हीकल की एक कंपनी द्वारा सीएनजी से चलने वाले अपने उत्पाद यथा छोटी कार व लोडर को बेचने के लिए कई दिनों से झांसी मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने पार्क के पास रेलवे क्षेत्र में अनधिकृत रूप से संबंधित वाहनों की प्रदर्शनी लगाई जा रही थी। इस मामले को अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लिए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस पर आरपीएफ स्टेशन पोस्ट की टीम ने आज छापा मारकर मौके पर प्रदर्शन हेतु रखी दो छोटी कार व एक लोडर एवं मैटिंग आदि को जब्त कर लिया। इसके अलावा वहां मौजूद कंपनी के स्टाफ को हिरासत में ले कर कार्रवाई कर दी।