रायबरेली ने उन्नाव को 3 विकेट से हराया, आज होगा फिरोजाबाद लखनऊ और बहराइच , बाराबंकी का मुकाबला
उरई/ कालपी। डीसीए जालौन द्वारा आयोजित कॉल पीके एमसी ग्राउंड में खेले जा रहे स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गजाधर प्रसाद चतुर्वेदी मेमोरियल अंदर 16 स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन डीसीए जालौन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीसीए हरदोई को 170 रनों से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की। टॉस हरदोई ने जीता और पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया, लेकिन जालौन के बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 242 रन बनाए।
जालौन की ओर से श्वेत गुब्रेल ने 92 रन (54 गेंद) की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे। कप्तान सुजल कुमार ने 29 रन और शिवम यादव ने तेज़तर्रार 70 रन जड़ते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुँचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हरदोई की टीम 14.2 ओवर में मात्र 72 रनों पर सिमट गई। हरदोई की ओर से सिर्फ अर्पित ने 37 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। जालौन के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया—मोहसिन रज़ा ने 5 विकेट झटके, जबकि रितिक पाल और सयान खान ने 2-2 विकेट चटकाए। इसी के साथ डीसीए जालौन ने 170 रनों से मैच जीत लिया, इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच श्वेत गुवरेले को यूपीसीए के निदेशक श्याम बाबू ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।
वहीं दूसरा मैच डीएसए उन्नाव ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 18.5 ओवर में 149 रन बनाए। टीम की ओर से शश्वत जायसवाल ने शानदार 55 रन (29 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के) की पारी खेली और टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। इसके अलावा विकाश शर्मा ने 21 रन और कृष्ण सोनी ने 20 रन का योगदान दिया। रायबरेली की गेंदबाज़ी उम्दा रही। आदर्श मणि ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि सचिन यादव ने 2 विकेट चटकाए। विष्णु और मंगेश सिंह ने भी 1-1 विकेट लेकर उन्नाव की रनगति पर रोक लगाने में अहम भूमिका निभाई। उन्नाव की टीम निर्धारित 20 ओवर पूरे किए बिना 149 रन पर ऑल आउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रायबरेली टीम ने 15.3 ओवरों में 7 विकेट खोकर 150 रनों का टारगेट चेज कर लिया । बल्लेबाज प्रियांशु ने सर्वाधिक 24 रन बनाएं 16 गेंदों का सामना करते हुए । मंगेश ने 23 रन बनाएं। उन्नाव के गेंदबाज कृष्णा और देवांश ने 3-3 विकेट लिए । प्लेयर ऑफ द मैच बने सचिन यादव रहे । इसी के साथ अपने तीनों मैच जीत कर पूल ए से रायबरेली की टीम टॉप पर रही दूसरे स्थान पर डीसीए जालौन रही। वही देसी सचिव ने बताया कि गुरुवार से टूर्नामेंट का भी पल प्रारंभ हो रहा है जिसमें लखनऊ फिरोजाबाद बाराबंकी और बहराइच की टीम भाग ले रही है फूल ऐसे रायबरेली की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है भूल भी से जो टीम टॉप रहेगी वह फाइनल खेलेगी।











