शिक्षक विधायक सहित हिन्दू संगठनों के नेताओं ने लिया हाल चाल, कार्रवाई की मांग
झांसी। थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में हिंदूवादी नेता, राष्ट्र भक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया को विरोधियों ने अपहरण कर प्राणघातक हमला कर दिया और मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर भाग गए। गंभीर रूप से घायल अंचल को जिला अस्पताल में लाकर इलाज किया गया। उनकी हालत गंभीर होने पर देर रात मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।
राष्ट्रभक्त संगठन सहित कई समाज सेवी संगठनों में पदाधिकारी का दायित्व निभा रहे अंचल अड़जरिया ने जिला अस्पताल में घायल अवस्था में बताया कि वह शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे सीपरी बाजार स्थित मां लहर की देवी मन्दिर पर आयोजित बैठक में शामिल होकर अपने साथी के साथ एक्टिवा से घर की ओर लौट रहे थे तभी रास्ते में अंधेरे में एक वाहन ने उनकी एक्टिवा में टक्कर मार दी और फिर उनके साथ मारपीट कर अपहरण कर वाहन में डाल कर ले गए। रास्ते में उनकी मारपीट की और मरा समझ कर सड़क पर फेंक कर चले गए।
इस घटना में उनका जबड़ा टूट गया और चेहरे सहित शरीर के हिस्से में मारपीट के निशान पड़े हुए थे। सूचना पर भारी पुलिस बल अंचल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। वहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। सूचना पर एमएलसी डॉक्टर बाबू लाल तिवारी भी अस्पताल पहुंचे और उनका हाल चाल जानते हुए पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष कार्यवाही व अस्पताल प्रशासन से चिकित्सा प्रदान करने की अपील की।
उधर अंचल पर हमले की खबर लगते ही बड़ी संख्या में समर्थकों का हुजूम अस्पताल पहुंचा और नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए हमलावारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की। हालत गंभीर होने पर देर रात चिकित्सक ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया है। पुलिस द्वारा हमलावारों की तलाश की जा रही है।