झांसी/ ललितपुर। सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0/प्रयागराज व मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0/झांसी के निर्देशन में 24 मार्च को निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी एस0एन0पाटीदार व निरीक्षक रेल सुरक्षा बल पोस्ट ललितपुर एसपी सिंह के नेतृृत्व में टीम ने संयुक्त रूप से ‘‘लक्ष्मी कम्प्यूटर सेन्टर‘‘ जिरोन खालसा जिला निवाड़ी (म0प्र0) से संकल्प विधुआ पुत्र अशोक विधुआ निवासी पुराना बाजार जिरोन खालसा थाना जिरोन खालसा जिला निवाड़ी (म0प्र0 को पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकिट बनाकर व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए आरोपी से 12 पर्सनल यूजर आईडी – rawatji890, shanubidua, abhijeet220,  appubidua, raksha290, akanshabid,  Rawat8900, prarawatiji, s_w_t_n100,  Pooja1762, shivansh380, sanubidua बरामद हुई। इसके अलावा भविष्य की यात्रा के 3 ई-टिकिट कीमत रु. 763/-, अतीत की यात्रा के 43 ई-टिकिट कीमत रु. 18060/-,  एक CPU, 01 Mobile, Rs.1100/- भी बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ रे0सु0ब0 पोस्ट ललितपुर पर मुकदमा पंजीकृृत किया गया।

*गिरफ्तार करने वाली टीम में डिटेक्टिव विंग झांसी से
1. निरीक्षक एस0एन0 पाटीदार
2. स0उ0नि0 जय प्रकाश यादव
3. स0उ0नि0 आर एन सिंह
4. प्र0आ0 उमेश कुमार
5. आ0 दीपक कुमार
6.आ0 अरुण सिंह राठौर

रे0सु0ब0 पोस्ट ललितपुर से –
1. उ0नि0 अंकित कुमार
2. आ0 योगेन्द्र खरे शामिल रहे।