झांसी। सी एम एल आर/कारखाना के साथियों की काफी समय से लंबित मांग कैडर रिस्ट्रक्चरिंग पदोन्नति जो कि स्थानीय स्तर पर एंनसीआरएमयू द्वारा उठाई गई थी तथा समय-समय पर यूनियन द्वारा ज्ञापन के माध्यम से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा था परंतु कोई उचित समाधान नहीं निकल रहा था जिसे एक बार रेलवे बोर्ड द्वारा रिजेक्ट भी कर दिया गया था। अंततः केस एन सी आर एम यू के महामंत्री कॉ आर डी यादव के द्वारा हैड क्वार्टर में पत्र संख्या GS/107/ 2020/ 5576 दिनांक 21.12.20 के माध्यम से उठाया गया जिसे एनसीआर के महाप्रबंधक के माध्यम से रेलवे बोर्ड में प्रस्तुत किया गया साथ ही महामंत्री ने हेड क्वार्टर की पीएनएम मीटिंग में भी यह मुद्दा उठाया तथा पीसीपीओ/ एनसीआर ने कहा की एन सी आर एम यू के महामंत्री के द्वारा यह मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया गया है इस कारण इस मुद्दे को आगे समाधान हेतु बढ़ाया जाएगा।

इसके परिणाम स्वरूप महामंत्री एनसीआरएमयू का प्रयास सफल हुआ और 3 अगस्त 22 को इस संबंध में रिवाइज पोस्ट परसेंटेज (रिस्ट्रक्चरिंग) मुख्यालय पत्र संख्या 797- /Mech/CMLR /Restructring/ Action दि. 03.08. 22 के माध्यम से सीएमएलआर का पत्र जारी कर दिया गया। यह महामंत्री का सफल प्रयास एनसीआरएमयू के साथ आप सभी सी एम एल आर/कारखाना के साथियों की जीत है। महामंत्री कॉमरेड आर डी यादव के इस प्रयास के लिए ई एम एस 2 स्टोर ब्रांच झांसी आभार व्यक्त करती है।