प्रयागराज/झांसी। नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्प्लाॅईज संघ के साथ प्रयागराज में आयोजित स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में महाप्रबंधक के सत्र में महामंत्री आर पी सिंह ने विजिलेंस विभाग की तानाशाही पूर्ण एवं नियम विरुद्ध की जा रहीं कार्यवाहियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर मध्य रेलवे ने महाप्रबंधक के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है उसी प्रकार कर्मचारियों के वेलफेयर में भी उत्तर मध्य रेल को अग्रणी स्थान प्राप्त करने के लिए अधिकारियों को प्रयास करना चाहिए | मंडल मंत्री झांसी भानुप्रताप सिंह चंदेल ने झांसी में 31 दिसंबर 2015 को पदोन्नत 402 लोको पायलट में से पदस्थ 283 लोको पायलट के वेतन विसंगति का मुद्दा उठाते हुए जूनियर लोको पायलट के वेतन के बराबर पात्र सीनियर लोको पायलट का वेतन निर्धारण करने में लेखा विभाग द्वारा बार बार अनावश्यक आपत्ति लगाकर लंबित करने की समस्या के तत्काल समाधान की मांग की। इसके अतिरिक्त रेल संस्थान झांसी के कार्यकारी सचिव द्वारा 18 अप्रैल 2022 को जारी चुनाव अधिसूचना को निरस्त करते हुए रेल प्रशासन के द्वारा पुनः अधिसूचना जारी कर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की |
केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वीजी गौतम ने झांसी कारखाना में व्याप्त अनियमितताओं को प्रभावी रूप से समाप्त करने तथा भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच सतर्कता विभाग रेलवे बोर्ड से कराने तथा अधिकारियों के द्वारा यूनियन पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ व्यवहार में सुधार हेतु उचित दिशानिर्देश जारी करने की मांग की|
मंडल कोषाध्यक्ष टी पी सिंह ने सी एम एल आर के कर्मचारियों को आवंटित चालीस सरकारी आवास में विद्युत विभाग द्वारा वायरिंग किए बिना ही बिजली के बिल भेजने की समस्या को बताया एवं पूरे झांसी मंडल के सभी टी आर डी डिपो में कर्मचारियों की कमी की समस्या के समाधान की मांग की | कारखाना शाखा सचिव इन्द्र विजय सिंह ने झांसी कारखाना में हो रहे कर्मचारियों के उत्पीड़न और प्रशासन द्वारा किए जा रहे संरक्षा एवं सुरक्षा से खिलवाड़ के मुद्दे पर महाप्रबंधक का ध्यान आकर्षित किया | महाप्रबंधक ने सत्र के दौरान उठाए गए मुद्दों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया |