Jhansi। गुरुवार को रात करीब एक बजे मिशन कंपाउंड, सीपरी बाजार निवासी नीलम पत्नी हेमंत को प्रसव पीड़ा होने पर 102 पर एम्बुलेन्स के लिए फ़ोन किया गया। जिसके बाद जिला महिला अस्पताल की 102 एम्बुलेन्स मिशन कंपाउंड, सीपरी बाजार ले गयी। महिला को अधिक प्रसव पीड़ा होने पर रास्ते में एम्बुलेन्स रोक कर ईएमटी प्रवेश कुमार और चालक अरुण तिवारी द्वारा सुरक्षित डिलेवरी करवाई गई जिसके बाद महिला और बच्चे को जिला महिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जच्चा व बच्चा से सकुशल होने पर सभी ने राहत की सांस ली और एम्बुलेन्स स्टाफ की सराहना की। दोनों एम्बुलेन्स स्टाफ को उत्कृष्ट कार्य के लिए नीलेश कुमार चतुर्वेदी प्रभारी 108-102 एम्बुलेन्स सर्विस झाँसी द्वारा सर्टिफिकेट और पुरष्कृत किया जाएगा।