झांसी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प पर्यावरण संरक्षण गतिविधि विभाग ने महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त पॉलिथीन मुक्त एवं प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लिया और एक थाली एक गिलास अभियान संपूर्ण भारत में चलाया गया।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि विभाग के इस संकल्प में अपना योगदान देने के लिए झांसी महानगर के प्रदेश कार्य समिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश प्रदीप सरावगी ने जनसंपर्क करके 25000 ग्लास पात्र एकत्रित किए।
आज सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में एकत्रित किए गए सभी ग्लास पत्रों का पूजन एवं अर्चन किया गया सिद्धेश्वर मंदिर के आचार्य हरिओम पाठक एवं अन्य पुरोहित द्वारा प्रदीप सरावगी से गिलास पत्रों का पूजन कराया गया । ग्लास पत्रों के पूजन के उपरांत उनका बड़े हर्ष और उल्लास के साथ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि विभाग को प्रयागराज के लिए करवाना किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संकल्प लिया।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, मनमोहन गेड़ा, आचार्य राजीव पाठक, पी एन गुप्ता, वैदाई सरावगी, निर्मल कुशवाहा, मयंक श्रीवास्तव, पार्षद राहुल तिवारी, अमित चिरवरिया, स्वपनिल मोदी ,करुणा सरावगी ,संगीता गुप्ता ,सुमन पुरोहित ,रतन कुशवाहा, सुरेश मनकानी ,दिलीप पुरी ,मनोज खजुरिया प्रदीप पाठक ,डॉ अनूप चौधरी, अनूप करोसिया ,आंनद गुप्ता ,शिवा यादव ,दीपक साहू, अनुराग अहिरवार ,हरिओम सेठ ,परमजीत सिंह ,मन्नी सरदार, अजय मोदी आदि उपस्थित रहे।