झांसी। खेल दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कालीचरण फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को अण्डर 14 बालक वर्ग में एल0बीएम0 हाॅकी अकादमी बी ने एलबी0एम0 ऐकेडमी ए कोे 4-3 से, श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर स्कूल ने 3-2 से ध्यानचन्द्र स्टेडियम ए को बालिका वर्ग में एल0बी0एम अकादमी बी ने 2-1 से झलकारी बाई को, एलबीएम ऐकेडमी ए ने ध्यानचन्द्र स्टेडियम ए को 4-2 से एवं अण्डर 19 वर्ग में रुप सिंह एकादश ने बलबीर सिंह एकादश को 7-2 से एल0बी0एम हाॅकी ऐकेडमी बी ने 6-4 से एलबीएम ए को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान निश्चित किया । रैफरी सुबोध खाण्डेकर, मुन्नालाल कुशवाहा, सुरेश चन्द्र भगौरिया, राजेन्द्र सिंह यादव, जाबेद खान, लखनलाल, सतीशचन्द लाला, सलीमउददीन, संजय भारती रहे।
इसी क्रम मे शतरंज प्रतियोगिता मे खेले गये मैचो में सीनियर वर्ग में प्रदीप सिंह एवं शुभम सिंह जूनियर वर्ग में हर्षिता एवं नमन ने फाइनल मे अपनी जगह बना ली। रैफरी मुकेश यादव, नीरज वर्मा, लक्ष्मन रिछारिया रहे।

सेमीफाइनल मैचों में आर0पीएफ की टीम ने टिकिट चैकिंग को 1-0 तथा आॅपरेटिंग की टीम ने वर्कशाप की टीम को 1-0 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बना ली। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार, दूसरे सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल परिचालन अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी रहे।  अतिथियों का स्वागत रेल संस्थान सचिव ने बुके देकर किया। उसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने ग्राउण्ड पर जाकर दोनो टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत करायी।

इस कार्यक्रम में रेल संस्थान के उपाध्यक्ष मो0 सईद, अनिरुद्व यादव, छोटेलाल यादव, स्वर्ण सिंह ठाकुर मुकेश यादव, दीपक अहिरवार, शैलेन्द्र संज्ञा, नीरज वर्मा उपस्थित रहे मैच के रैफरी आरिफ, आफरोज, अरविन्द, मातादीन, टेक्नििकल टेबिल विकास सक्सेना, गौरव सेंगर, नीरज वर्मा रहेे।  को फाइनल मैच सांय 3ः00 बजे आॅपरेटिंग एवं आर0पी0एफ0 के मध्य खेला जायेगा। सोमवार को सुबह 11 बजे से सिक्स ए साइड हाकी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं अन्तराष्ट्रीय हाॅकी खिलाडियों का सम्मान समारोह व 3ः00 बजे मैच के उपरान्त जूनियर रेलवे इंस्टीटयूट मे फुटबाल प्रतियोगिता एवं शतरंज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया जायेगा।