– 56 यू पी बटालियन में रक्षा राज्य मंत्री ने कैडेट्स को प्रोत्साहित किया 

झांसी। 56 यू पी बटालियन, व्हाइट टाइगर यूनिट में पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि उन्होंने एनसीसी कैडेट्स रह कर अपनी नेतृत्व की क्षमता को विकसित किया। उन्होंने कहा कि एन सी सी हमें एक अनुशासित , विवेकपूर्ण, कर्तव्यनिष्ठ, एवं देश का सच्चा नागरिक बनाने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि वह जहां भी भ्रमण करते हैं वहां के एनसीसी कैडेट्स से अवश्य मिलते हैं। वह उनके विचारों उनकी क्षमताओं के बारे में जानकर बहुत गौरांवित अनुभव करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है जो मुझे इस वीर भूमि झांसी आने का अवसर प्राप्त हुआ है यहां आकर मेरा मन प्रफुल्लित हो गया।

प्रारंभ में रक्षा राज्य मंत्री का एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। इस दौरान मेजर जनरल बी जी मिश्रा ने रक्षा राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए एनसीसी कैडेट्स को प्रोत्साहित किया, एवं अपने जीवन के संघर्ष एवं अनुभवों को बताया। कानपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर बी एस दलाल ने कहा कि रक्षा राज्य मंत्री के विचारों को सुनकर कैडेट्स अवश्य ही प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करेगें। 56 यू पी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्ष प्रींजा ने रक्षा राज्य मंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया। बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय के एन सी सी अधिकारी मेजर सुनील कुमार काबिया ने भी मंत्री जी का स्वागत किया। उन्होंने बुंदेलखंड के पर्यटन क्षेत्र, फूड्स एवं गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया।

अंत मे विश्विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित “बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी” कविता का पाठ किया गया। इस अवसर पर 56 यू पी बटालियन के सुबेदार मेजर जयप्रकाश, लेफ़्टिनेंट रश्मि सेंगर , सूबेदार भागीरथ, हेमंत चंद्रा, हवलदार संदीप, हवलदार जसप्रीत एवं सभी एन सी सी कैडेट्स उपस्थित रहे।