झांसी। मंगलवार को श्री गहोई वैश्य समाज की पंचायत के चुनाव की मतगणना के परिणाम देर सायं घोषित कर दिए गए। मतगणना के दौरान दिन भर गहमागहमी की स्थिति बनी रही।

गौरतलब है कि श्री गहोई वैश्य समाज की पंचायत के पंचों के 21 पदों पर 32 प्रत्याशियों ने जोर अजमाइश की थी। सोमवार को एसपीआई इंटर कॉलेज में हुए मतदान में 2767 लोगों ने हिस्सा लिया था। वोटों की गिनती मंगलवार की सुबह 10 बजे से बड़ा बाजार स्थित गोविंद मंदिर में शुरू हुई, जो देर शाम तक चलती रही। इसके बाद मतगणना अधिकारी संजीव सरावगी की ओर से परिणाम घोषित किए गए। चुनाव में सर्वाधिक वोट नितिन सरावगी ने हासिल किए। रामप्रकाश नाछौला, कुंजबिहारी सांवला, नरेश राजू रक्सा, प्रदीप नगरिया, अशोक बरसैंया, अमित सेठ, कमलेश सेठ, बृजेश बड़ोनिया, विशाल गुप्ता, रमेश सेठ, हरिओम सेठ, राजेंद्र नगरिया, प्रकाश गुप्ता, राधेश्याम नीखरा, केदारनाथ पहारिया, ओमप्रकाश स्वांगट, राजेंद्र कुमार गंड़ा, संजय डेंगरे, उमेश गुप्ता व ओमप्रकाश गुप्ता बिस्वारी पंच चुने गए।