झांसी आरपीएफ, डिटेक्टिव विंग, जीआरपी द्वारा बैगों में छिपी 29.090 किग्रा गाॅजे की खेप बरामद, विशाखापट्टनम से आई थी खेप

Jhansi । Operation Narcos के तहत झांसी स्टेशन पर फिर रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, रेसुब डिटेक्टिव विंग व जीआरपी झांसी द्वारा 6 अन्तर्राज्यीय गाॅजा तस्करों ( 4 पुरूष व 2 महिला) को 29.090 किग्रा गाॅजे की खेप (कीमत 02 लाख 90 हजार 900 रुपये) के साथ गिरफ्तार कर लिया।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे.सु.ब., उ.म.रे.प्रयागराज, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब. झाॅसी व पुलिस अधीक्षक रेलवे / झांसी के निर्देशन में ट्रेनों में गांजा सहित मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत फिर 28 अगस्त को निरीक्षक आर.के.कौशिक रे.सु.ब.पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी व डिटेक्टिव विंग झांसी निरीक्षक शिप्रा के नेतृत्व में रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झाँसी, डिटेक्टिव विंग टीम झांसी व जीआरपी झांसी द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 4/5 पर संदिग्ध अवस्था में मौजूद 6 अन्तर्राज्यीय गाॅजा तस्करो ( 04 पुरूष व 02 महिला) को 6 बैगों सहित दबोच लिया। तलाशी लेने पर बैगों में छिपा 29.090 किग्रा गाॅजे की खेप को बरामद कर ली।

पकड़े गए अभियुक्तों का नाम कमल किशोर पुत्र रमाकांत निवासी तेरा परसोली थाना अरौल जिला हरदोई (उ.प्र.) हाल पता गली नंबर 5 होली चौक सेक्टर 53 गिझोर नोएडा थाना सेक्टर 58 गौतम बुद्ध नगर (उ.प्र.), भूपेंद्र सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी गली नंबर 17 होशियारपुर सेक्टर 51 नोएडा (उ.प्र.),  सनी पुत्र प्रदीप झा निवासी दुलाहम थाना विसपी जिला मधुबनी बिहार हाल पता राजेंद्र यादव का मकान होशियारपुर सेक्टर 51 नोएडा (उ.प्र.), सोनू पुत्र भगवानदास निवासी चिजारा थाना खन्ना जिला महोबा उत्तर प्रदेश हाल पता चमन यादव का मकान गली नंबर 17 होशियारपुर सेक्टर 51 नोएडा (उ.प्र.), गुड़िया खातून पत्नी असगर अली निवासी बरनी पटना बिहार हाल पता बिहारीपुर शेरपुर पुरानी दिल्ली, सोनी गुप्ता पत्नी राम मनोरथ गुप्ता निवासी एच 558 मलसवा विलेज नॉर्थ वेस्ट दिल्ली थाना जहांगीरपुर दिल्ली बताया गया है।

पूछताॅछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह उक्त बरामद गांजा की खेप विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) से लेकर झांसी आये हैं। यहां खेप को किसी व्यक्ति को देना था। जिसके बदले उन्हें अच्छे पैसे मिलते, गांजा देने वाले व्यक्ति के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और ना ही वे किसी के बारे में जानते हैं l वे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर उतर कर गांजा लेने आने वाले व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान पकड़े गये। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना जीआरपी झांसी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार करने वाली टीमः- रे.सु.ब. पोस्ट-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, झाॅसी से उ0नि0 हरिओम सिंह सिकरवार, उमा यादव, प्र.आ. बजरंगी लाल, आ. सुरेंद्र सिंह बिष्ट, डिटेक्टिव विंग झांसी से स.उ.नि. जे.पी. यादव, प्र.आ. विजय बहादुर, उमेश कुमार, आ. अरुण सिंह राठौर। जीआरपी झांसी से उ0नि0 ब्रज सिंह यादव, योगेंद्र मिश्रा, आरक्षी मुकेश कुमार, म.आ. नेहा सिंह, अनिता सिंह शामिल रहीं।