मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स फेस्टिवल का समापन सोमवार को 

झांसी। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर आयोजित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स फेस्टिवल के दूसरे दिन जिला फ़ुटबॉल संघ के तत्वाधान में फ़ुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच खेले गए ।

मैच से पूर्व भारत के Olympions और ख्यातिलब्ध अन्तरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों ने समाधि स्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा के समक्ष भारत के खिलाड़ियों की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए और मेजर ध्यानचंद के चमत्कारिक और जादुई खेल को याद किया। इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित अशोक दिवान ने मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए कहा की आज हम जो भी खेल मे कर ਪਾ रहे वह मेजर ध्यानचंद की खेल तपस्या का ही परिणाम है। वही olympion विनीत कुमार मेजर ने ध्यानचंद जैसा महान खिलाड़ी इस सदी मे न कोई पैदा हुआ न ही होगा ।Olympion रोमियो जेम्स मेजर ध्यानचंदलाइफ टाईमअचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित और अर्जुन अवार्डी मोहिंदर पाल सिंह M P singh ने मेजर ध्यानचंद के भारतीय खेलों के लिए किए भागीरथी प्रयासों को नमन किया । साथ ही olympion और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों की उपस्थिति और उनके हस्ते हीरोज क्रीड़ा मैदान पर महान olympion अशोक ध्यानचंद की अनूठी पहल पर जिसमें महान हॉकी खिलाड़ियों कैप्टन रूप सिंह,1948 स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम कप्तान किशन लाल 1952 स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम कप्तान के ਡੀसिंह बाबु ,1956 स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम कप्तान बलबीर सिंह के नामों पर रखे गए पवेलियन का अवलोकन करते उद्घाटन किया गया।

प्रतियोगिता का पहला मैच झाँसी फ़ुटबॉल संघ और आर्मी पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें आर्मी स्कूल ने 2 के मुकाबले 1 से झाँसी पर विजय हासिल की। विजेता टीम की और से पहला गोल नितिन ने किया वही दूसरा गोल daksh ने किया। इस मैच की निर्णायक की भूमिका rafiudin ,रामस्वरूप अशोक ने निभाई ।प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल ब्रदर्स क्लब babina और गणेश क्लब babina के बीच खेला गया जिसमें ब्रदर्स क्लब ने 1 _0 से विजय दर्ज कराते हुए प्रतियोगिता के फाइनल मैच मे प्रवेश किया । सेमीफाइनल मैच के दौरान संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सोमवार को मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स फेस्टिवल का समापन होगा। फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच और फेस्टिवल का समापन दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा । इस समारोह में किरीट सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप मे कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे। सांसद अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विधायक रवि शर्मा,
संजय गोयल आयुक्त झाँसी, रवीन्द्र कुमार जिलाधिकारी झाँसी, अजय शंकर पांडे पूर्व आयुक्त झाँसी, रामतीर्थ सिंघल महापौर ,प्रदीप जैन पूर्व केंद्रीय मंत्री, चंद्र पाल सिंह यादव पूर्व राज्यसभा सांसद , संदीप saravigee समाज सेवक , अनुराधा शर्मा की विशेष उपस्थिति रहेगी। साथ अशोक कुमार अशोक दिवान, विनीत कुमार ,रोमियो जेम्स, m p सिंह ,ओंकार सिंह ,Marvin फर्नाडिस, jalaluuddin रिजवी, दानिश mujtba, अब्दुल् अजीज ,सुबोध khandekar ,jansher khan , देविन्दर सिंह ,वीरेंद्र सिंह Olympions और इंटरनेशनल खिलाड़ियों की प्रेरणादायी उपस्थिति मे संपन्न होगा ।मेजर ध्यानचंद हीरोज क्लब खेल कूद विकास समिति के सदस्य अशोक सेन pali ,इशरत हुसैन , बिजेंद्र यादव, तुषार सिंह ने नागरिकों से इस समारोह मे उपस्थित होने की अपील की है।