झांसी। नगर निगम में स्मार्ट सिटी योजना के नाम पर हुये 300 करोड़ रूपये के घोटाले की जांच कराने एवं इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने की मांग को लेकर आन्दोलन कर रही कांग्रेस ने गुरुवार को स्मार्ट सिटी पोल खोल अभियान की शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में सिद्धेश्वर मन्दिर के पास स्थित वॉटर एटीएम पर धरना देकर की।

धरने को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में हुये 300 करोड़ के घोटाले को उजागर कर एफ आई आर दर्ज कराई जाये और एक श्वेत पत्र भी जारी किया जाये। कार्यवाहक शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत बनाये गये वॉटर ए टी एम 12 घंटे के अंदर चालू किये जाये। इनकी स्थापना में खर्च हुये धनराशि के दुरुपयोग की जांच कराई जाये।

अभियान के संयोजक एवं पूर्व महापौर प्रत्याशी अरविंद कुमार बब्लू ने बताया आने वाले दिनों में सी एम ग्रेड की सड़क , मंहगी एल ई डी लाईट, लक्ष्मी तालाब, आंतिया तालाब व नारायण बाग परियोजना स्थलों पर धरना दिया जायेगा। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा ने कहा कि रिसाला चुंगी से लेकर मेडीकल कॉलेज रोड पर पहले डिवाइडर बनाया गया। पेड़ लगाये गये और अब उसे तोड़कर फिर से डिवाइडर बनाया जा रहा है। जो जनता के पैसे की बर्बादी है।

इस मौके पर मुकेश अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, अखिलेश गुरुदेव, शंभू सेन, नफीस मकरानी,पार्वती चौधरी, अनिल रिछारिया, अजय जैन,शफीक अहमद मुन्ना , शैलेंद्र वर्मा शीलू,अखलाक मकरानी, महेंद्र मिश्रा,शहनबाज खान, गिरजाशंकर राय,मो. शाहिद, कार्तिकेय पटैरिया , एड. नीरज सिनौरिया, सुरेन्द्र सिंह यादव,हरिओम ब्रजवासी, सूरज प्रकाश राय, स्टेला मसीह,रिषभ दोसाज, रहीश उद्दीन,जे के जैन, जीतू देवानन्द,पवन सोनकर , वीरेंद्र अहिरवार व उदल सिंहआदि मौजूद रहें। संचालन अमीर चंद आर्य ने व आभार शैलेंद्र वर्मा शीलू ने व्यक्त किया।