Jhansi । रेल प्रशासन द्वारा निम्न एक तरफ़ा ग्रीष्मकाल विशेष एक्सप्रेस गाड़ी का  संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
गाड़ी सं. 04199 ग्वालियर-सूबेदारगंजग्रीष्मकाल विशेष एक्सप्रेस वन वे गाड़ी –
ग्वालियर से- 04199, दिनांक 07.06.22 (मंगलवार) = 01 फेरा
गाड़ी संरचना –एसएलआर-01, एसएलआर/डी-01, सामान्य श्रेणी-03,
स्लीपर श्रेणी-05,   एसी तृतीय श्रेणी-04, एसी प्रथम सह द्वितीय श्रेणी-01=15 कोच
समय एवं ठहराव
स्टेशन 04199 ग्वालियर-सूबेदारगंज
आगमन प्रस्थान
ग्वालियर — 21.50
शनिचरा 22.08 22.10
मालनपुर 22.20 22.22
गोहद रोड 22.39 22.41
सोनी 22.57 22.59
भिंड 23.40 23.42
इटावा 01.05 01.07
कानपुर  सेन्ट्रल 03.10 03.15
सूबेदारगंज 06.00 —