झांसी। भारतीय रेल के लिए सर्वाधिक वैगन की मरम्मत का उत्पादन देने वाले झांसी वैगन मरम्मत कारखाना के माह जनवरी 2024 के एम्पलाॅई ऑफ द मंथ का एवार्ड कार्यक्रम सी डब्ल्यू एम काॅन्फ्रेंस हाॅल में मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तवा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

समारोह में वर्कशॉप के यार्ड शाॅप में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत प्रहलाद मीना को माह जनवरी 2024 के दौरान वैगन डम्पिंग और व्हील सप्लाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट और समर्पण से नये आयाम स्थापित किए जाने पर “एम्पलाॅई ऑफ द मंथ” के एवार्ड से मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तवा ने सम्मानित किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए अजय श्रीवास्तवा ने कहा कि एवार्ड हमेशा प्रेरणा देते हैं और अन्य कर्मचारी भी इससे अच्छा कार्य करने के प्रेरित होते हैं। सभी कर्मचारियों को संरक्षा और सतर्कता से कार्य करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर डिप्टी सी एम ई गौरव, डिप्टी सी एम ई श्रृषिराज, कारखाना प्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद, ए सी एम टी अजय वाकनकर, डब्ल्यू आर वन शाॅप प्रभारी राजेश निगम, डब्ल्यू आर टू शाॅप प्रभारी कमलेन्द्र सक्सेना, डब्ल्यू आर थ्री शाॅप प्रभारी डी डी पवार, डब्ल्यू आर फोर शाॅप प्रभारी अशोक साहू, डब्ल्यू आर फाइव शाॅप प्रभारी राम निवास, डब्ल्यू आर सिक्स शाॅप प्रभारी जितेन्द्र उपाध्याय, निरीक्षण शाॅप प्रभारी वैभव शुक्ला, प्रगति शाॅप प्रभारी मनोज मीना और यार्ड शाॅप प्रभारी आफ़ाक़ अहमद विशेष रूप से उपस्थित रहे । अन्त में आभार ओ एस जी शिव शंकर सिंह ने व्यक्त किया।