झांसी । भारत सरकार ने राष्ट्रीय खेल नेशनल गेम्स में मल्लखम्ब को शामिल कर लिया है। यह जानकारी मल्लखम्ब महासंघ के अध्यक्ष डॉ रमेश इंदोरिया ने दी है। बताया गया है कि यह प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप की होगी इसमें 29 राज्य प्रतिभाग करेंगे यह प्रतियोगिता गुजरात के बड़ौदा जिले में आयोजित होगी। यह जानकारी मिलते ही खेल जगत में उत्साह देखा गया है। खिलाड़ियों का कहना है कि उनकी एक प्रतियोगिता और बढ़ गई है। इसके पूर्व में मलखम्ब को नेशनल गेम्स वर्ष 1994 में डेमोंसट्रेशन के लिए रखा गया था ।

जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम से रवि प्रकाश परिहार, हरिशंकर कुशवाहा, सुनील भानु एवं स्वर्गीय श्री दिलीप कुमार वर्मा जी ने प्रतिभाग किया था टीम के कोच जगदीश कौशल एवं मैनेजर स्वर्गीय डॉ0 लल्लू राम थे जो कि पूना महाराष्ट्र में आयोजित हुई थी। अव 28 वर्ष बाद यह आयोजन शुरू हो रहा है और प्रतिवर्ष यह आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव रवि प्रकाश परिहार एवं अध्यक्ष संजीव सरावगी ने दी है। कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पटेल उपाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी ने इसका हर्ष जताया इसमें मल्लखम्ब महासंघ के सभी लोगों का बड़ा योगदान है ।