झांसी। जनपद में गुरुवार की रात जमकर बदरा बरसे तो नदी – नाले, नालियां उफन गई और गली कूचों में नहर व नदियां हिलोरें लेने लगी। घरों में पानी घुस गया। ऐसे में विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों ने पूरी रात जाग कर काटी।् वर्षा रुकी तो कीचड़ व गंदगी ने लोगों का आवागमन अवरुद्ध दिया। इस दौरान मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चुरारा में व थाना टोडी फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम पुछी मे आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गई एवं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

वर्षा के बीच मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चुरारा में मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से बालिका रजनी पुत्री अरविंद कुशवाहा की मृत्यु हो गई एवं उसका छोटा भाई कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया ग्राम सितौरा में रज्जन एवं जयंती नाम की युवती घायल हो गयी साथ ही दो बकरी घायल हो गई।
गरौठा तहसील के थाना टोडी क्षेत्र के ग्राम पुछी मे आकाशीय बिजली गिरने से मुन्नालाल पुत्र धडकोले पटेल निवासी ग्राम पुछी की मृत्यु हो गई एवं पड़ोसी खेत मालिक रामसेतु साहू गंभीर रूप से घायल हो गया
पुलिस ने मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया।