अपराध समीक्षा में लंबित पड़े मामलों क्या जल्द खुलासा करने के निर्देश 

झांसी। जिले की मासिक अपराध समीक्षा में शांति एवं कानून व्यवस्था में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सीपरी थाना, मऊरानीपुर थाना प्रभारी और शहर कोतवाल व आईजीआरएस में यूपी में सबसे बेहतर निस्तारण करने पर सीपरी थाना में तैनात सिपाही नागेश साहू को डीएम व एसएसपी ने पुरस्कृत किया। साथ ही उनके सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने तथा लंबित पड़े अपराधों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर/क्षेत्राधिकारी गण के सतत पर्यवेक्षण में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर क्षेत्र की शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा जनपदीय पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही का समय-समय पर औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। कर्तव्यपालन में लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है; उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा किया जा रहा है।जनपद के समस्त पुलिस कर्मियों को जनता के प्रति शिष्ट व्यवहार करने तथा आमजन की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी गण के साथ पुलिस लाइन झाँसी सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी की गयी। इसमें विविध विन्दुओं पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान जनपद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बनायी गयी रैंकिंग में प्रथम तीन थानों के थाना प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय थाना कोतवाली (प्रथम), लोकेन्द्र सिंह थाना मऊरानीपुर (द्वितीय) तथा देवेश कुमार शुक्ला थाना सीपरी बाजार (तृतीय) को 1100/- रु. (प्रत्येक को) नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। साथ ही साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर अमित सिंह (डीसी), का0 मोहित चौहान तथा आईसीजेएस सर्च करने में पूरे यूपी में टॉप करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर थाना सीपरी बाजार नागेश को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा सैनिक सम्मेलन किया गया, जिसमें उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याएँ पूँछी गयीं तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।