झांसी। मुम्बई रेल मार्ग पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर डीजल शेड क्रासिंग – मजार के सामने एक चलती हुई मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई। इससे झांसी-मुंबई रेल मार्ग कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।
सूचना मिलते ही रेलवे के संबंधित अधिकारी और टेक्निकल टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। जांच-पड़ताल के बाद तकनीकी टीम ने मालगाड़ी के बाक्स की कपलिंग को दोबारा जोड़ कर दुरुस्त किया और फिर मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान कुछ समय के लिए झांसी -मुम्बई रेल मार्ग प्रभावित रहा।













